ETV Bharat / state

दूसरे यातायात महीने का शुभारंभ, हतोत्साहित होकर एसपी ने कहा- हमारे बगल में ही ट्रैफिक नियमों की उड़ रही धज्जियां - There is open violation of traffic rules

सुलतानपुर में दूसरे यातायात महीने का शुभारंभ किया गया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्रा और मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर उपस्थित लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरुक किया.

सुलतानपुर में द्वितीय यातायात सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ
सुलतानपुर में द्वितीय यातायात सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ
author img

By

Published : Nov 1, 2021, 5:11 PM IST

सुलतानपुर: दूसरे यातायात महीने के शुभारंभ पर मुख्य विकास अधिकारी के आगे ही पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्रा बेहद हतोत्साहित दिखे. कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान उन्होंने कहा कि हमारे बगल में ही लोग ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. जरूरत है स्वयं से संकल्प लेने की. स्वयं से इसकी शुरुआत करने की, तभी यातायात महीने की सार्थकता साबित हो सकेगी.


पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मुख्य गेट पर द्वितीय यातायात सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्रा और मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. सोमवार को प्रदेश भर में द्वितीय यातायात सप्ताह मनाया गया. इस मौके पर समाजसेवी सरदार बलदेव सिंह और व्यापार मंडल के अध्यक्ष रविंद्र त्रिपाठी ने ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरुकता बढ़ाने पर जोर दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वयं में सुधार की जरुरत है, तभी समाज में सुधार आएगा और यातायात नियम का अनुपालन हो सकेगा.

डॉ. विपिन मिश्रा, पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर

अतुल वत्स, मुख्य विकास अधिकारी सुल्तानपुर ने कहा कि कुछ सिविक सेंस होती है. नागरिकों में वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का अनुपालन करने से वह सिविक सेंस झलकना चाहिए. यही यातायात नियम की सार्थकता होगी.


इसे भी पढ़ेः प्रदेश में यातायात माह का शुभारंभ, पुलिस प्रशासन ने जागरूकता के लिए अपनाए ये तरीके

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ. विपिन मिश्रा ने कहा कि यहां से गुजरते हुए यातायात को ही देख लीजिए, यातायात नियमों के पालन की वास्तविक स्थिति आपको खुद दिखाई देगी. नियमों का खुला उल्लंघन हो रहा है. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों ने अपना जीवन खोया है. वह देश की जीडीपी में कितना योगदान करते. हम उस योगदान से वंचित रह गए हैं.

उन्होंने कहा कि सत्र 2020 में 145 लोगों की मौत हो चुकी है. यह सुल्तानपुर जिले की हादसे की तस्वीर है. इस जागरुकता अभियान को पूरे साल चलाए जाने की जरुरत है. हम अपने से जुड़े हुए 10 लोगों को भी अगर यातायात नियमों से अवगत कराते हैं, तो वह इस कड़ी को आगे बढ़ाएंगे और तभी इसकी असल में सार्थकता होगी.

राघवेंद्र चतुर्वेदी, सीओ सिटी सुल्तानपुर ने कहा कि बहुत अभिभावकों को यातायात नियमों की जानकारी नहीं है. ऐसे में हम घर-घर जाकर जानकारी देने की तैयारियां कर रहे हैं, जिससे बच्चों को पता चले कि जेबरा क्रॉसिंग क्या है? कहां पर रुकना है और कहां पर हमें पार करना है? इससे यातायात हादसों में काफी कमी आएगी.

सुलतानपुर: दूसरे यातायात महीने के शुभारंभ पर मुख्य विकास अधिकारी के आगे ही पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्रा बेहद हतोत्साहित दिखे. कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान उन्होंने कहा कि हमारे बगल में ही लोग ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. जरूरत है स्वयं से संकल्प लेने की. स्वयं से इसकी शुरुआत करने की, तभी यातायात महीने की सार्थकता साबित हो सकेगी.


पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मुख्य गेट पर द्वितीय यातायात सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्रा और मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. सोमवार को प्रदेश भर में द्वितीय यातायात सप्ताह मनाया गया. इस मौके पर समाजसेवी सरदार बलदेव सिंह और व्यापार मंडल के अध्यक्ष रविंद्र त्रिपाठी ने ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरुकता बढ़ाने पर जोर दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वयं में सुधार की जरुरत है, तभी समाज में सुधार आएगा और यातायात नियम का अनुपालन हो सकेगा.

डॉ. विपिन मिश्रा, पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर

अतुल वत्स, मुख्य विकास अधिकारी सुल्तानपुर ने कहा कि कुछ सिविक सेंस होती है. नागरिकों में वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का अनुपालन करने से वह सिविक सेंस झलकना चाहिए. यही यातायात नियम की सार्थकता होगी.


इसे भी पढ़ेः प्रदेश में यातायात माह का शुभारंभ, पुलिस प्रशासन ने जागरूकता के लिए अपनाए ये तरीके

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ. विपिन मिश्रा ने कहा कि यहां से गुजरते हुए यातायात को ही देख लीजिए, यातायात नियमों के पालन की वास्तविक स्थिति आपको खुद दिखाई देगी. नियमों का खुला उल्लंघन हो रहा है. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों ने अपना जीवन खोया है. वह देश की जीडीपी में कितना योगदान करते. हम उस योगदान से वंचित रह गए हैं.

उन्होंने कहा कि सत्र 2020 में 145 लोगों की मौत हो चुकी है. यह सुल्तानपुर जिले की हादसे की तस्वीर है. इस जागरुकता अभियान को पूरे साल चलाए जाने की जरुरत है. हम अपने से जुड़े हुए 10 लोगों को भी अगर यातायात नियमों से अवगत कराते हैं, तो वह इस कड़ी को आगे बढ़ाएंगे और तभी इसकी असल में सार्थकता होगी.

राघवेंद्र चतुर्वेदी, सीओ सिटी सुल्तानपुर ने कहा कि बहुत अभिभावकों को यातायात नियमों की जानकारी नहीं है. ऐसे में हम घर-घर जाकर जानकारी देने की तैयारियां कर रहे हैं, जिससे बच्चों को पता चले कि जेबरा क्रॉसिंग क्या है? कहां पर रुकना है और कहां पर हमें पार करना है? इससे यातायात हादसों में काफी कमी आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.