सुलतानपुर : अनुसूचित जाति एवं जनजाति एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष रामबाबू हरित शनिवार की दोपहर सुलतानपुर जिला मुख्यालय पहुंचे. यहां पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर उन्हें गार्ड आफ ऑनर की सलामी दी गई. इस दौरान वे जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्र से मिले. अनुसूचित जाति के लोगों से संबंधित मुकदमों के बारे में जानकारी हासिल करने के बाद, उन्होंने इसके उत्पीड़न और दुरुपयोग पर रोक लगाने का अनुसूचित जाति और जनजाति समाज से आह्वान किया. उन्होंने जागरूकता पत्र जारी कर अब तक हुई कार्रवाई से भी पत्रकारों को अवगत कराया. इस दौरान उन्होंने अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों के अभी तक पीड़ित होने की बात कहते हुए, जागरूकता अभियान चलाए जाने को आवश्यक बताया.
उनका कहना था, विधानसभा चुनाव को देखते हुए दो-तीन माह हमारे लिए बहुत ही क्रिटिकल है. इसमें एससी-एसटी एक्ट के दुरुपयोग की संभावनाएं अधिक हैं. मीडिया भी किसी घटना को बढ़ा चढ़ाकर पेश कर देता है. एक्ट के दुरुपयोग के कुछ मामलों की जांच चल रही है. अभी तक हम किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सके हैं. समाज के सभी लोगों के सहयोग से नियम और कायदे बनते हैं, इसका दुरुपयोग नहीं होना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- प्रियंका के बाद वरुण गांधी ने PM मोदी को लिखा पत्र, किसानों की मांगें मानने और गृह राज्यमंत्री पर कार्रवाई की मांग की
आयोग की तरफ से अनुसूचित जाति से संबंधित लोगों के घरों तक जाने की तैयारी की जा रही है. हम लोगों से मिलते भी हैं, ताकि उनके साथ होने वाले उत्पीड़न को रोका जा सके. एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष रामबाबू हरित ने कहा कि सर्व समाज ने संसद में इसे मंजूरी दिलाई है, इसलिए हमारा नैतिक दायित्व है कि हम इसका दुरुपयोग ना करें. अधिकारी किसी जाति का नहीं होता, इसलिए वह निष्पक्ष जांच करता है. सवर्ण समाज के कुछ लोग बहला-फुसलाकर अनुसूचित जाति के लोगों से एससी-एसटी एक्ट का मुकदमा करा देते हैं, इससे हमारे समाज को बचने की जरूरत है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप