ETV Bharat / state

सुलतानपुर: सपा का योगी सरकार पर हमला, कहा- अफसर कर रहे भ्रष्टाचार

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में सोमवार को समाजवादी पार्टी के सभी संगठनों ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि योगी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. सुलतानपुर में डीएम का हुआ तबादला इसी का नमूना है.

sultanpur news
सपा ने योगी सरकार के अफसरों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप.
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 9:53 AM IST

सुलतानपुर: जिले में सोमवार को योगी सरकार के खिलाफ समाजवादी पार्टी के सभी संगठन सड़क पर उतरे. उन्होंने सड़क पर प्रदर्शन कर योगी सरकार के अफसरों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि योगी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. सुलतानपुर में डीएम का हुआ तबादला इसी का नमूना है, जिसके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के विधायक ही विरोध में उतरे थे.


शहर के सुपर मार्केट स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा, जिसमें पूर्व विधायक, पूर्व जिला अध्यक्ष व संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए. इस दौरान योगी सरकार की नीतियों की चर्चा के दौरान तीखी आलोचना की गई. समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार की कारगुजारियों को जनता तक ले जाने का निर्णय लिया.

सपा नेता परमात्मा यादव ने कहा कि सरकार किसी को रोजगार नहीं दे रही है. प्रवासी मजदूरों के नाम पर, मनरेगा के नाम पर बड़े-बड़े घोटाले हुए हैं. कोविड-19 की आड़ में भ्रष्टाचार हुआ है. सुलतानपुर में जिलाधिकारी का तबादला भी इसी का नमूना है. भारतीय जनता पार्टी के विधायक को ही भ्रष्टाचार के खिलाफ उतरना पड़ा. यह सरकार प्रवासी मजदूर और कोविड-19 के नाम पर ठगने और लूटने का काम कर रही है. यही इनका एक सूत्रीय फॉर्मूला है. बस झूठे भाषण देकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं. थोड़ा सा राशन देकर अपना गुणगान करा रहे हैं.

सुलतानपुर: जिले में सोमवार को योगी सरकार के खिलाफ समाजवादी पार्टी के सभी संगठन सड़क पर उतरे. उन्होंने सड़क पर प्रदर्शन कर योगी सरकार के अफसरों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि योगी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. सुलतानपुर में डीएम का हुआ तबादला इसी का नमूना है, जिसके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के विधायक ही विरोध में उतरे थे.


शहर के सुपर मार्केट स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा, जिसमें पूर्व विधायक, पूर्व जिला अध्यक्ष व संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए. इस दौरान योगी सरकार की नीतियों की चर्चा के दौरान तीखी आलोचना की गई. समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार की कारगुजारियों को जनता तक ले जाने का निर्णय लिया.

सपा नेता परमात्मा यादव ने कहा कि सरकार किसी को रोजगार नहीं दे रही है. प्रवासी मजदूरों के नाम पर, मनरेगा के नाम पर बड़े-बड़े घोटाले हुए हैं. कोविड-19 की आड़ में भ्रष्टाचार हुआ है. सुलतानपुर में जिलाधिकारी का तबादला भी इसी का नमूना है. भारतीय जनता पार्टी के विधायक को ही भ्रष्टाचार के खिलाफ उतरना पड़ा. यह सरकार प्रवासी मजदूर और कोविड-19 के नाम पर ठगने और लूटने का काम कर रही है. यही इनका एक सूत्रीय फॉर्मूला है. बस झूठे भाषण देकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं. थोड़ा सा राशन देकर अपना गुणगान करा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.