सुलतानपुर: सपाइयों ने शुक्रवार को चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंककर उसके खिलाफ आक्रामक रुख अपनाए जाने का आह्वान किया. वहीं आम आदमी पार्टी ने प्रतीकात्मक पुतला फूंककर चीनी सामान के बहिष्कार की मांग उठाई. सपा के पूर्व विधायक अनूपा संडा ने चीनी सामाग्रियों के आयात पर रोक लगाने की बात कही .
चीनी उत्पाद का हो बहिष्कार
सपा के पूर्व विधायक अनूप संडा के नेतृत्व में पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने शहर के तिकोनिया पार्क पहुंचे. वहां पर चीनी राष्ट्रपति के प्रतीकात्मक पुतले को फांसी के फंदे से लटकाया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने चीन के विरोध में नारेबाजी कर उग्र प्रदर्शन किया. वहीं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंकते हुए गुस्से का इजहार किया. आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि चीनी सामानों का बहिष्कार किया जाए, जिससे चीन को आर्थिक चोट पहुंचे.
आयात पर लगाई जाए रोक
सपा विधायक अनूप संडा ने कहा कि चीनी सामान के बहिष्कार के बजाय चीनी सामग्रियों के आयात पर रोक लगाई जाए. भारत देश चीन के लिए बहुत बड़ा बाजार है. आयात रोकने के बाद ही चीन को आर्थिक रूप से चोट दी जा सकती है.
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष रवींद्र त्रिपाठी का कहना है कि चाइनीज सामान हर कीमत पर बहिष्कार करने की घोषणा की जाए. भारत सरकार से हम मांग करते हैं कि अब हिंदी चीनी भाई-भाई का नारा नहीं चलेगा. चीन को उसी की कार्य शैली में जवाब देना होगा.