सुलतानपुर: वेब सीरीज तांडव में हिंदू विरोधी चित्रण करने से साधु-संतों में भारी गुस्सा है. शुक्रवार को कई संप्रदाय के संत एकजुट होकर कलक्ट्रेट पहुंचे. संतों ने गुस्से का इजहार करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान विरोध-प्रदर्शन कर रहे साधु-संतों ने कहा कि तांडव सीरीज पर रोक नहीं लगाने और निर्माता-निर्देशक के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर वह भी 'तांडव' करेंगे.
देव पुरोहित महासभा के बैनर तले साधु संत जिलाधिकारी कार्यालय में एकत्रित हुए, जहां पर तांडव सीरीज में विवादित बयान दिए जाने पर नाराजगी जताई. साधु संतों ने कहा कि तांडव पर प्रतिबंध लगाया जाए. इससे हिंदू जन भावना आहत हो रही है. वेब सीरीज के निर्माता निर्देशक और कलाकारों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए, जिससे भविष्य में इस तरह के कृत्य करने की कोई हिम्मत न जुटा सके.
'हिंदू भी करना जानता है 'तांडव'
साधु संतों ने कहा कि हिंदू समाज के लोग भी तांडव करना जानते हैं. यदि इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो आए दिन हिंदू धर्म और इससे जुड़े देवी-देवताओं पर विवादित बयान आता रहेगा.