ETV Bharat / state

सुलतानपुर: रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर में चालक की मौत, परिचालक-यात्री घायल - sultanpur news

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. वाराणसी से लखनऊ जा रही डिपो बस और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई. हादसे में चालक की मौके पर मौत हो गई, वहीं परिचालक और कई यात्री घायल हो गए, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर में चालक की मौत.
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 2:12 PM IST

सुलतानपुर: जिले में वाराणसी डिपो की बस हादसे का शिकार हो गई. बताया जा रहा है कि विपरीत दिशा से आ रहा सीमेंट लदा ट्रक रोडवेज बस से टकरा गया. वाराणसी से लखनऊ जाते समय यह हादसा हुआ है. बस और ट्रक की टक्कर में चालक की मौके पर मौत हो गई. घायल परिचालक और यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल तीन यात्रियों को वापस भेज दिया गया.

रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर में चालक की मौत.
  • सुलतानपुर जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है.
  • विपरीत दिशा से आ रहा सीमेंट लदा ट्रक रोडवेज बस से टकरा गया.
  • बस और ट्रक की टक्कर में चालक की मौके पर मौत हो गई.
  • परिचालक घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
  • दो-तीन यात्रियों को चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के बाद भेज दिया गया.

वाराणसी डिपो की बस शुक्रवार की रात लगभग दो बजे सुल्तानपुर डिपो पहुंची. जहां अपने निर्धारित समय के बाद बस लखनऊ के लिए रवाना हुई. चालक कमला कांत उपाध्याय और सहायक परिचालक सूर्यकांत सिंह बस लेकर जा रहे थे. नगर कोतवाली के गभडिया चौकी के पास विपरीत दिशा से आ रहा ट्रक सीधी बस से जाकर टकरा गया. हादसे के बाद लखनऊ-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी परिचालक और यात्रियों को जिला अस्पताल भेजा गया.

रोडवेज कर्मचारी विश्वदेव का कहना है कि सुल्तानपुर डिपो से बस लखनऊ की तरफ जा रही थी. गभडिया पुल के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई. परिचालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

देर रात यह घटना हुई है. अमहट के पास रोडवेज बस की भिड़ंत में चालक की मौत हो गई है. परिचालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसको फैक्चर हुआ है. दो-तीन यात्रियों को प्राथमिक उपचार कर वापस भेज दिया गया है.
डॉ. बीबी सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक

सुलतानपुर: जिले में वाराणसी डिपो की बस हादसे का शिकार हो गई. बताया जा रहा है कि विपरीत दिशा से आ रहा सीमेंट लदा ट्रक रोडवेज बस से टकरा गया. वाराणसी से लखनऊ जाते समय यह हादसा हुआ है. बस और ट्रक की टक्कर में चालक की मौके पर मौत हो गई. घायल परिचालक और यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल तीन यात्रियों को वापस भेज दिया गया.

रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर में चालक की मौत.
  • सुलतानपुर जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है.
  • विपरीत दिशा से आ रहा सीमेंट लदा ट्रक रोडवेज बस से टकरा गया.
  • बस और ट्रक की टक्कर में चालक की मौके पर मौत हो गई.
  • परिचालक घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
  • दो-तीन यात्रियों को चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के बाद भेज दिया गया.

वाराणसी डिपो की बस शुक्रवार की रात लगभग दो बजे सुल्तानपुर डिपो पहुंची. जहां अपने निर्धारित समय के बाद बस लखनऊ के लिए रवाना हुई. चालक कमला कांत उपाध्याय और सहायक परिचालक सूर्यकांत सिंह बस लेकर जा रहे थे. नगर कोतवाली के गभडिया चौकी के पास विपरीत दिशा से आ रहा ट्रक सीधी बस से जाकर टकरा गया. हादसे के बाद लखनऊ-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी परिचालक और यात्रियों को जिला अस्पताल भेजा गया.

रोडवेज कर्मचारी विश्वदेव का कहना है कि सुल्तानपुर डिपो से बस लखनऊ की तरफ जा रही थी. गभडिया पुल के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई. परिचालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

देर रात यह घटना हुई है. अमहट के पास रोडवेज बस की भिड़ंत में चालक की मौत हो गई है. परिचालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसको फैक्चर हुआ है. दो-तीन यात्रियों को प्राथमिक उपचार कर वापस भेज दिया गया है.
डॉ. बीबी सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक

Intro:शीर्षक : सुलतानपुर : ट्रक वाराणसी डिपो की भिड़ंत चालक की मौत, परिचालक व यात्री गंभीर।

एंकर : वाराणसी से लखनऊ की तरफ जा रही वाराणसी डिपो विपरीत दिशा से आ रही सीमेंट लदी ट्रक से भिड़ गई । सुल्तानपुर जिला मुख्यालय पर देर रात हुई । भिड़ंत में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल लाए गए। परिचालक व एक अन्य यात्री का सर्जिकल वार्ड में इलाज किया जा रहा है। हादसे के बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।


Body:वीओ : वाराणसी डिपो की बस शुक्रवार की रात लगभग 2:00 बजे सुल्तानपुर डिपो पहुंची। जहां पर अपने निर्धारित ठहराव के बाद बस लखनऊ के लिए रवाना हुई । चालक कमला कांत उपाध्याय और सहायक परिचालक सूर्यकांत सिंह बस लेकर जा रहे थे। जहां नगर कोतवाली के गभडिया चौकी के निकट विपरीत दिशा में आ रही ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गई। घटना इतनी भीषण थी कि स्थानीय लोग रात होने के बावजूद सड़क पर आ गए। हादसे के बाद लखनऊ बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। पुलिस मौके पर पहुंची जख्मी परिचालक व यात्रियों को जिला अस्पताल भेजा गया। हाईवे से ट्रक हटवा कर लगभग 1 घंटे बाद यातायात व्यवस्था बहाल किया गया। घटना में चालक कमलाकांत उपाध्याय की मौत हो चुकी है।


Conclusion:बाइट : इलाज कराने के लिए लगाए गए रोडवेज कर्मचारी विश्वदेव कहते हैं कि सुल्तानपुर डिपो से बस लखनऊ की तरफ रवाना हुई। गभडिया पुल के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई । जिसमें चालक की मौत हो गई। परिचालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


बाइट : मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ बीबी सिंह कहते हैं कि देर रात लगभग 12:00 बजे यह घटना हुई। अमहट के पास रोडवेज बस की भिड़ंत में चालक की मौत हो गई। परिचालक को भर्ती कराया गया है। फैक्चर है, दो तीन यात्रियों को प्राथमिक उपचार कर दवा देकर वापस भेज दिया गया है।


आशुतोष मिश्रा सुल्तानपुर 94 15049 256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.