सुलतानपुर: जनपद को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए फैजाबाद-अयोध्या राजमार्ग और लखनऊ-बलिया राजमार्ग के चौड़ीकरण का काम प्रस्तावित किया गया है. सांसद मेनका गांधी की पहल पर रोड के चौड़ीकरण की प्रक्रिया पीडब्ल्यूडी विभाग ने शुरू कर दी है. इसके लिए विद्युत विभाग को कॉल ट्रांसफर के लिए 7 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है. साथ ही खंभों को नए सिरे से स्थापित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है.
सुलतानपुर में ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या के रूप में देखी जा रही है. इसे देखते हुए सांसद मेनका गांधी ने रोड के चौड़ीकरण की पहल की. उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र भेजकर ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए शहर के बीच से गुजर रहे अयोध्या-प्रयाग राज मार्ग और लखनऊ-बलिया राजमार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव रखा गया, जिसे शासन ने अनुमोदित कर दिया था. इसके एवज में करीब 25 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है. इसी के साथ प्रांतीय खंड और विद्युत विभाग ने अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है.
अधिशासी अभियंता धर्मेंद्र कुमार अहिरवार ने बताया कि ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए तीन हिस्सों में बांटा गया है. पोल शिफ्टिंग के बाद सड़क के चौड़ीकरण का कार्य किया जाएगा, जिसके लिए 25 करोड़ की धनराशि अवमुक्त हुई है.
इसे भी पढ़ें- सुल्तानपुर: दो पक्षों में हुई मारपीट में एक बच्चे की मौत, पुलिस पर उठ रहे ये सवाल