सुलतानपुरः भारतीय किसान यूनियन नेता के नेतृत्व में मंगलवार को किसान कलेक्ट्रेट गेट पर धरने पर बैठे गए. जहां रजिस्ट्री ऑफिस और बिजली विभाग की विजिलेंस इकाई पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है. धरने की सूचना पर पहुंचे सदर एसडीएम ने किसानों को समझाकर निबंधक और बिजली विभाग में भ्रष्टाचार को दूर करने का आश्वासन दिया.
भारतीय किसान यूनियन नेता अवनीश सिंह गुड्डू के नेतृत्व में मंगलवार को दर्जनों महिलाएं और किसान सड़क पर उतर आए. शहर के तिकोनिया पार्क में विरोध प्रदर्शन कर प्रशासन के खिलाफ भ्रष्टाचार विरोधी नारे लगाए. इसके बाद महिलाओं और पुरुषों का हुजूम सुलतानपुर कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर पहुंचकर जाम करते हुए सड़क पर धरने पर बैठ गए. इस दौरान कलेक्ट्रेट में मौजूद कुछ अधिकारी कार्यालय से बाहर निकल गए. साथ ही कार्यालय में मौजूद कुछ अधिकारी फंसे रहे. सूचना पर सदर एसडीएम सदर सीपी पाठक और नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. किसानों को समझा-बुझाकर हटाने का प्रयास किया. इस दौरान किसान और अधिकारियों के बीच नोकझोंक भी हो गई. सदर एसडीम ने किसानों को जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई कर दोषी निबंधक और बिजली विभाग में भ्रष्टाचार को दूर करने का आश्वासन दिया. इसी बीच किसान नेताओं ने ज्ञापन देकर भ्रष्टाचार को दूर करने की मांग भी उठाई.
भारतीय किसान यूनियन के नेता अवनीश सिंह गुड्डू ने आरोप लगाया कि रजिस्ट्रार उप निबंधन कार्यालय सुलतानपुर की तरफ से खुलेआम पैसा मांगा जा रहा है. जहां रोजाना 10 लाख रुपये से अधिक रकम की वसूली की जा रही है. बैनामा और एग्रीमेंट के नाम पर खुलेआम पैसा लिया जा रहा है.साथ ही बिजली विभाग की विजिलेंस इकाई की तरफ से भी जमकर अवैध वसूली की जा रही है. वहीं, तहसील सदर निबंधक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि किसानों द्वारा भ्रष्टाचार का अनर्गल आरोप का मढ़ा जा रहा है. किसान दबाव बनाने की राजनीति के तहत धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
यह भी पढे़ं- समाज कल्याण विभाग का घोटाला खोलने वाले अधिकारी पर जानलेवा हमने के मामले में गवाही पूरी, अगली सुनवाई 13 को
Sultanpur News: सरकारी अफसरों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर किसानों ने कलेक्ट्रेट गेट पर दिया धरना - सुलतानपुर की खबरें
सुलतानपुर में रजिस्ट्रार उप निबंधन कार्यालय (Registrar Sub Registration Office in Sultanpur) पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर किसानों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. मौके पर पहुंचे एसडीएम ने किसानो को कार्रवाई का आश्वासन दिया.
सुलतानपुरः भारतीय किसान यूनियन नेता के नेतृत्व में मंगलवार को किसान कलेक्ट्रेट गेट पर धरने पर बैठे गए. जहां रजिस्ट्री ऑफिस और बिजली विभाग की विजिलेंस इकाई पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है. धरने की सूचना पर पहुंचे सदर एसडीएम ने किसानों को समझाकर निबंधक और बिजली विभाग में भ्रष्टाचार को दूर करने का आश्वासन दिया.
भारतीय किसान यूनियन नेता अवनीश सिंह गुड्डू के नेतृत्व में मंगलवार को दर्जनों महिलाएं और किसान सड़क पर उतर आए. शहर के तिकोनिया पार्क में विरोध प्रदर्शन कर प्रशासन के खिलाफ भ्रष्टाचार विरोधी नारे लगाए. इसके बाद महिलाओं और पुरुषों का हुजूम सुलतानपुर कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर पहुंचकर जाम करते हुए सड़क पर धरने पर बैठ गए. इस दौरान कलेक्ट्रेट में मौजूद कुछ अधिकारी कार्यालय से बाहर निकल गए. साथ ही कार्यालय में मौजूद कुछ अधिकारी फंसे रहे. सूचना पर सदर एसडीएम सदर सीपी पाठक और नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. किसानों को समझा-बुझाकर हटाने का प्रयास किया. इस दौरान किसान और अधिकारियों के बीच नोकझोंक भी हो गई. सदर एसडीम ने किसानों को जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई कर दोषी निबंधक और बिजली विभाग में भ्रष्टाचार को दूर करने का आश्वासन दिया. इसी बीच किसान नेताओं ने ज्ञापन देकर भ्रष्टाचार को दूर करने की मांग भी उठाई.
भारतीय किसान यूनियन के नेता अवनीश सिंह गुड्डू ने आरोप लगाया कि रजिस्ट्रार उप निबंधन कार्यालय सुलतानपुर की तरफ से खुलेआम पैसा मांगा जा रहा है. जहां रोजाना 10 लाख रुपये से अधिक रकम की वसूली की जा रही है. बैनामा और एग्रीमेंट के नाम पर खुलेआम पैसा लिया जा रहा है.साथ ही बिजली विभाग की विजिलेंस इकाई की तरफ से भी जमकर अवैध वसूली की जा रही है. वहीं, तहसील सदर निबंधक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि किसानों द्वारा भ्रष्टाचार का अनर्गल आरोप का मढ़ा जा रहा है. किसान दबाव बनाने की राजनीति के तहत धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
यह भी पढे़ं- समाज कल्याण विभाग का घोटाला खोलने वाले अधिकारी पर जानलेवा हमने के मामले में गवाही पूरी, अगली सुनवाई 13 को