सुलतानपुर : गरीबी की रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे सैकड़ों परिवारों के पास दीपावली की मिठाई और आवश्यक सामग्री लेने तक के पैसे नहीं है. इन अति निर्धन परिवारों को खाद्य पदार्थ और उपयोगी सामग्री उपलब्ध कराने के लिए इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी आगे आई है. आज पुलिस अधीक्षक और मुख्य चिकित्सा अधिकारी की मौजूदगी में जरूरी सामग्री के गिफ्ट पैकेट तैयार कर उनका वितरण गरीबों में किया गया. इस दौरान रक्तदान करने वाले समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया.
जीवन बचाने वालों को दिया प्रशस्ति पत्र
उत्तर प्रदेश में निजी अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था बेहद महंगी है. ऐसे में गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे लोग अपना इलाज कराने में सक्षम नही होते हैं. इनके इलाज और बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के लिए समाजसेवी आगे आते हैं. रेड क्रॉस सोसाइटी की तरफ से उनके पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने दीपावली पर गरीबों को आमंत्रित किया गया. ऐसे समाजसेवियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए. साथ ही गरीबों को फल कुछ पैसे दिए गए, जिससे वह भी दीपावली अच्छे से मना सकें. कार्यक्रम में रक्तदाताओं को पुलिस अधीक्षक और मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. कोरोना काल में इनके अतुलनीय सहयोग की मंच से प्रशंसा करते हुए इन्हें समाज का पथ प्रदर्शक बताया गया.