ETV Bharat / state

फर्जी वसीयत बनी किसान नेता की मौत की वजह, भाड़े के तीन शूटरों ने की थी हत्या - किसान नेता की हत्या

सुलतानपुर में फर्जी वसीयत के जरिए जमीन हथियाने के मामले में किसान नेता की भाड़े के शूटरों ने हत्या की थी. पूछताछ में पता चला कि मृतक हरीलाल वर्मा के पास 5 बीघा जमीन थी. ढाई बीघा जमीन उसने बेच दी थी.

गिरफ्तार तीन शूटर
गिरफ्तार तीन शूटर
author img

By

Published : Dec 3, 2021, 5:00 PM IST

सुलतानपुर : फर्जी वसीयत के जरिए जमीन हथियाने का कुचक्र रचने के मामले में किसान नेता की भाड़े के शूटरों ( hired shooters) ने हत्या कर दी थी. शुक्रवार को तीनों शूटरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एसपी सुलतानपुर ने शूटरों की गिरफ्तारी के साथ पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया है.

सुलतानपुर जिले के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय कस्बे में 27 नवंबर को राम आशीष वर्मा (Ram Ashish Verma) किसान नेता की ताबड़तोड़ गोलियां दागकर हत्या कर दी थी. इसमें परिजन विजय कुमार वर्मा की तहरीर पर हत्या का मुकदमा रामअरज, धर्मराज और अमर बहादुर के खिलाफ पंजीकृत किया गया था.

इसे भी पढ़ेः सुलतानपुर: जमीन के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक युवक की मौत

पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. इस घटना में शामिल तमंचा, कारतूस और स्कूटी भी बरामद कर ली गयी है. साथ में अवधेश उर्फ टिल्लू, मनोज कुमार और कांशीराम उर्फ मैनेजर को भी गिरफ्तार किया गया है. इन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

गौरतलब है कि न्यायालय से लौटते समय किसान नेता आशीष की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अवधेश, मनोज और कांशीराम को गिरफ्तार कर आला कत्ल बरामद किया गया. इनसे पूछताछ में पता चला कि मृतक हरीलाल वर्मा के पास 5 बीघा जमीन थी. ढाई बीघा जमीन उसने बेच दी थी.

शेष ढाई बीघा मरने के बाद उसके बेटे के नाम आनी थी. आरोप है कि राम आशीष ने फर्जी वसीयत के जरिए हरी लाल वर्मा की जमीन हड़प ली. इसकी वजह से हरिलाल एक कुटिया बनाकर वहां रहने लगे.

बाद में उनकी मौत भी हो गई. मनोज हरिजन हरी लाल की सेवा करता था. बताया जाता है कि उनकी यह दशा मनोज से न देखी गई. मनोज ने अपने दो भाड़े के साथियों अवधेश और कांशीराम के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची.

इन लोगों ने राम आशीष की हत्या कर दी और फरार हो गए. क्षेत्राधिकारी डॉक्टर कृष्णकांत सरोज और प्रभारी निरीक्षक उमेश्वर प्रताप यादव को मामले के खुलासे के लिए एसपी ने बधाई दी.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सुलतानपुर : फर्जी वसीयत के जरिए जमीन हथियाने का कुचक्र रचने के मामले में किसान नेता की भाड़े के शूटरों ( hired shooters) ने हत्या कर दी थी. शुक्रवार को तीनों शूटरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एसपी सुलतानपुर ने शूटरों की गिरफ्तारी के साथ पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया है.

सुलतानपुर जिले के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय कस्बे में 27 नवंबर को राम आशीष वर्मा (Ram Ashish Verma) किसान नेता की ताबड़तोड़ गोलियां दागकर हत्या कर दी थी. इसमें परिजन विजय कुमार वर्मा की तहरीर पर हत्या का मुकदमा रामअरज, धर्मराज और अमर बहादुर के खिलाफ पंजीकृत किया गया था.

इसे भी पढ़ेः सुलतानपुर: जमीन के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक युवक की मौत

पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. इस घटना में शामिल तमंचा, कारतूस और स्कूटी भी बरामद कर ली गयी है. साथ में अवधेश उर्फ टिल्लू, मनोज कुमार और कांशीराम उर्फ मैनेजर को भी गिरफ्तार किया गया है. इन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

गौरतलब है कि न्यायालय से लौटते समय किसान नेता आशीष की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अवधेश, मनोज और कांशीराम को गिरफ्तार कर आला कत्ल बरामद किया गया. इनसे पूछताछ में पता चला कि मृतक हरीलाल वर्मा के पास 5 बीघा जमीन थी. ढाई बीघा जमीन उसने बेच दी थी.

शेष ढाई बीघा मरने के बाद उसके बेटे के नाम आनी थी. आरोप है कि राम आशीष ने फर्जी वसीयत के जरिए हरी लाल वर्मा की जमीन हड़प ली. इसकी वजह से हरिलाल एक कुटिया बनाकर वहां रहने लगे.

बाद में उनकी मौत भी हो गई. मनोज हरिजन हरी लाल की सेवा करता था. बताया जाता है कि उनकी यह दशा मनोज से न देखी गई. मनोज ने अपने दो भाड़े के साथियों अवधेश और कांशीराम के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची.

इन लोगों ने राम आशीष की हत्या कर दी और फरार हो गए. क्षेत्राधिकारी डॉक्टर कृष्णकांत सरोज और प्रभारी निरीक्षक उमेश्वर प्रताप यादव को मामले के खुलासे के लिए एसपी ने बधाई दी.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.