ETV Bharat / state

सुलतानपुर में स्वच्छता अभियान की खुली पोल, सब्जी मंडी में लगा गंदगी का अंबार - सुल्तानपुर की अमहट मंडी

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में गंदगी का अंबार कुछ इस तरह है कि शहर की फल, अनाज और सब्जी मंडियों में जगह-जगह कीचड़ और गंदगी की वजह से कीड़े रेंग रहे हैं.

सुलतानपुर मंडी में गंदगी का अंबार.
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 12:15 PM IST

सुलतानपुर: जिले की अमहट मंडी से कई जिलों को फल और सब्जियों की आपूर्ति होती है, लेकिन यहां स्वच्छता अभियान का अफसर मखौल उड़ा रहे हैं. मंडी में गंदगी की वजह से कीड़े रेंग रहे हैं, जिसे लेकर कारोबारी आंदोलन करने को मजबूर हैं.

स्वच्छता अभियान की हकीकत के बारे में बताते व्यापारी.

सुल्तानपुर जिला मुख्यालय की सबसे बड़ी मंडी है अमहट-
अमहट मंडी सुलतानपुर जिला मुख्यालय की सबसे बड़ी मंडी है. आम, खरबूजे समेत मौसमी फल यहां से जौनपुर, प्रतापगढ़ के लिए भेजे जाते हैं. इसके अलावा मशरूम समेत कई ऐसी सब्जियां हैं, जिनकी आपूर्ति यहां से कई जिलों के लिए होती है. नासिक की प्याज और उत्तरांचल की सब्जियां भी यहां आती हैं. बात अगर मंड़ी में सफाई व्यवस्था की करें तो स्वच्छता अभियान से मंडी आच्छादित है, लेकिन हकीकत इससे ठीक जुदा है.

ये भी पढ़ें:- लखनऊ: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मनाया जाएगा जन्माष्टमी का पर्व

यहां कभी सफाई नहीं होती है. स्वच्छता की काफी खराब स्थिति है. सफाई कर्मी आते हैं और झाड़ू लगाकर कर चले जाते हैं. कई बार सचिव को पत्र के जरिए अवगत कराया जा चुका है. इसके बावजूद सफाई व्यवस्था बेहद खराब है.
-अच्छी राम, मंडी व्यापारी

मंडी सचिव सफाई को लेकर संवेदनशील नहीं हैं. एक महीना हो चुका है. मंडी सचिव को अवगत कराया गया है. इसके बावजूद न तो नाली साफ हो रही है और न कूड़ा उठ रहा है. यहां कीड़े रेंग रहे हैं.
-मोहम्मद शमीम,फल एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष

सुलतानपुर: जिले की अमहट मंडी से कई जिलों को फल और सब्जियों की आपूर्ति होती है, लेकिन यहां स्वच्छता अभियान का अफसर मखौल उड़ा रहे हैं. मंडी में गंदगी की वजह से कीड़े रेंग रहे हैं, जिसे लेकर कारोबारी आंदोलन करने को मजबूर हैं.

स्वच्छता अभियान की हकीकत के बारे में बताते व्यापारी.

सुल्तानपुर जिला मुख्यालय की सबसे बड़ी मंडी है अमहट-
अमहट मंडी सुलतानपुर जिला मुख्यालय की सबसे बड़ी मंडी है. आम, खरबूजे समेत मौसमी फल यहां से जौनपुर, प्रतापगढ़ के लिए भेजे जाते हैं. इसके अलावा मशरूम समेत कई ऐसी सब्जियां हैं, जिनकी आपूर्ति यहां से कई जिलों के लिए होती है. नासिक की प्याज और उत्तरांचल की सब्जियां भी यहां आती हैं. बात अगर मंड़ी में सफाई व्यवस्था की करें तो स्वच्छता अभियान से मंडी आच्छादित है, लेकिन हकीकत इससे ठीक जुदा है.

ये भी पढ़ें:- लखनऊ: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मनाया जाएगा जन्माष्टमी का पर्व

यहां कभी सफाई नहीं होती है. स्वच्छता की काफी खराब स्थिति है. सफाई कर्मी आते हैं और झाड़ू लगाकर कर चले जाते हैं. कई बार सचिव को पत्र के जरिए अवगत कराया जा चुका है. इसके बावजूद सफाई व्यवस्था बेहद खराब है.
-अच्छी राम, मंडी व्यापारी

मंडी सचिव सफाई को लेकर संवेदनशील नहीं हैं. एक महीना हो चुका है. मंडी सचिव को अवगत कराया गया है. इसके बावजूद न तो नाली साफ हो रही है और न कूड़ा उठ रहा है. यहां कीड़े रेंग रहे हैं.
-मोहम्मद शमीम,फल एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष

Intro:एक्सक्लुसिव स्टोरी
----------
शीर्षक : स्वच्छता अभियान की हकीकत दर्शा रहे फल अनाज व सब्जी मंडी में रेंग रहे कीड़े।

एंकर : सुल्तानपुर की अमहट मंडी, जहां से कई जिलों को फल और सब्जियों की आपूर्ति होती है। यह स्वच्छता अभियान का अफसर मखौल उड़ा रहे हैं। मंडी में कीड़े रेंग रहे हैं । कारोबारी आंदोलित हैं। बार-बार कहने के बावजूद मंडी सचिव स्वच्छता पर गौर नहीं कर रहे हैं। ऐसे में बड़े आंदोलन के दौरान अफरा तफरी की संभावना उत्पन्न हो गई है।




Body:वीओ : अमहट मंडी सुल्तानपुर जिला मुख्यालय की सबसे बड़ी मंडी है। आम खरबूजे समेत मौसमी फल यहां से जौनपुर प्रतापगढ़ के लिए भेजे जाते हैं। इसके अलावा मशरूम समेत कई ऐसी सब्जियां हैं। जिनकी आपूर्ति यहां से कई जिलों के लिए होती है । नासिक की प्याज और उत्तरांचल की सब्जियां भी यहां आती जाती हैं। कहने की तो स्वच्छता अभियान से मंडी आच्छादित है। लेकिन हकीकत इससे ठीक जुदा है।


बाइट : मंडी व्यापारी अच्छी राम कहते हैं कि यहां कभी सफाई नहीं होती है। स्वच्छता की काफी खराब स्थिति है। सफाई कर्मी आते हैं । झाड़ू जिला कर चले जाते हैं। टमाटर कारोबारी मोहम्मद नदीम की मानें तो कई बार सचिव को पत्र के जरिए अवगत कराया जा चुका है। बावजूद सफाई व्यवस्था बेहद खराब है। फल एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष मोहम्मद शमीम कहते हैं कि मंडी सचिव सफाई को लेकर संवेदनशील नहीं है। एक महीना हो चुका है । मंडी सचिव को अवगत कराया गया है । बावजूद न तो नाली साफ हो रही है और ना कूड़ा उठ रहा है। यहां कीड़े रेंग रहे हैं।


Conclusion:बाइट : मंडी सचिव को कड़ाई से निर्देश दिए गए हैं कि कूड़े उठाया जाए और परिसर की साफ-सफाई बेहतर ढंग से कराई जाए ।
रामजीलाल , एसडीएम सदर , सुल्तानपुर



आशुतोष मिश्रा , 94 150 49 256, सुल्तानपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.