सुलतानपुर: जिले की अमहट मंडी से कई जिलों को फल और सब्जियों की आपूर्ति होती है, लेकिन यहां स्वच्छता अभियान का अफसर मखौल उड़ा रहे हैं. मंडी में गंदगी की वजह से कीड़े रेंग रहे हैं, जिसे लेकर कारोबारी आंदोलन करने को मजबूर हैं.
सुल्तानपुर जिला मुख्यालय की सबसे बड़ी मंडी है अमहट-
अमहट मंडी सुलतानपुर जिला मुख्यालय की सबसे बड़ी मंडी है. आम, खरबूजे समेत मौसमी फल यहां से जौनपुर, प्रतापगढ़ के लिए भेजे जाते हैं. इसके अलावा मशरूम समेत कई ऐसी सब्जियां हैं, जिनकी आपूर्ति यहां से कई जिलों के लिए होती है. नासिक की प्याज और उत्तरांचल की सब्जियां भी यहां आती हैं. बात अगर मंड़ी में सफाई व्यवस्था की करें तो स्वच्छता अभियान से मंडी आच्छादित है, लेकिन हकीकत इससे ठीक जुदा है.
ये भी पढ़ें:- लखनऊ: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मनाया जाएगा जन्माष्टमी का पर्व
यहां कभी सफाई नहीं होती है. स्वच्छता की काफी खराब स्थिति है. सफाई कर्मी आते हैं और झाड़ू लगाकर कर चले जाते हैं. कई बार सचिव को पत्र के जरिए अवगत कराया जा चुका है. इसके बावजूद सफाई व्यवस्था बेहद खराब है.
-अच्छी राम, मंडी व्यापारीमंडी सचिव सफाई को लेकर संवेदनशील नहीं हैं. एक महीना हो चुका है. मंडी सचिव को अवगत कराया गया है. इसके बावजूद न तो नाली साफ हो रही है और न कूड़ा उठ रहा है. यहां कीड़े रेंग रहे हैं.
-मोहम्मद शमीम,फल एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष