ETV Bharat / state

सुलतानपुर: श्रमिकों की कमी, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का काम धीमा - Purvanchal Expressway work stopped

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में कूरेभार ब्लॉक में फाइटर प्लेन के उतरने के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को शुरू किया जाना है. वहीं श्रमिकों के लौटने से इनकार कर दिया है, जिसके कारण काम में तेजी नहीं आ पा रही है.

purvanchal expressway
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे
author img

By

Published : May 27, 2020, 4:18 PM IST

सुलतानपुर: लॉकडाउन के चौथे चरण में भले ही योगी सरकार पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के काम को रफ्तार देने के दावे कर रही है, लेकिन श्रमिकों के लौटने से इनकार करने की वजह से कवायद को ग्रहण लगा हुआ है. जिले के कूरेभार ब्लॉक में फाइटर प्लेन के उतरने के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को शुरू किया जाना है, लेकिन महज मशीनी काम से ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है.

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे
जिले से होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे गुजर रहा है. सिक्स लेन प्रोजेक्ट बल्दीराय होते हुए तहसील सदर में प्रवेश करेगा और यहां से जयसिंहपुर होते हुए जिले के बाहर बलिया की ओर जाएगा. कुल 104 किलोमीटर के क्षेत्र से निकल रहे एक्सप्रेस-वे से 110 गांव प्रभावित होंगे. 3 गांव के लोगों को मुआवजा वितरित कर दिया गया है. इनकी जमीनों का अधिग्रहण हो चुका है.

लगभग जमीन से 10 फुट की ऊंचाई पर एक्सप्रेस-वे गुजरेगी. मिट्टी की पटाई का काम कई क्षेत्रों में पूरा कर लिया गया है जबकि कूरेभार ब्लॉक में भी रफ्तार से यह काम चल रहा है. मशीनरी वर्क होने के नाते प्रगति लाने का इंजीनियर प्रयास तो कर रहे हैं, लेकिन बड़ी संख्या में श्रमिकों के पलायन से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कूरेभार में सिक्स लेन प्रोजेक्ट इस स्वरूप से तैयार किया जाएगा, जिससे फाइटर प्लेन के साथ यात्री और मालवाहक विमान भी यहां उतारे जा सकें और यहां से उन्हें उड़ाया जा सके. वहीं आपातकालीन स्थिति में लैंडिंग और टेक ऑफ कराने के लिए इस्तेमाल किया जाना है.

पूर्वांचल एक्सप्रे-वे सरकार की अति महत्वाकांक्षी परियोजना है, जिसमें प्रत्येक दो लेन के बीच में बड़े डिवाइडर बनाए जाएंगे. ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा, जिससे आवागमन करने वालों को हरियाली महसूस हो सके. साथ ही ड्राइविंग के दौरान वे बेहतर महसूस करें. इसके अलावा बड़े फूड प्लाजा और रेस्टोरेंट्स खोले जाएंगे, जिससे लोगों को रोजगार मिले और राहगीरों को सहूलियत भी मिल सके.

जिलाधिकारी सी इंदुमती ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का काम शुरू कर दिया गया है. लगभग 50% श्रमिक वहां काम कर रहे हैं और श्रमिकों को लाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

सुलतानपुर: लॉकडाउन के चौथे चरण में भले ही योगी सरकार पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के काम को रफ्तार देने के दावे कर रही है, लेकिन श्रमिकों के लौटने से इनकार करने की वजह से कवायद को ग्रहण लगा हुआ है. जिले के कूरेभार ब्लॉक में फाइटर प्लेन के उतरने के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को शुरू किया जाना है, लेकिन महज मशीनी काम से ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है.

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे
जिले से होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे गुजर रहा है. सिक्स लेन प्रोजेक्ट बल्दीराय होते हुए तहसील सदर में प्रवेश करेगा और यहां से जयसिंहपुर होते हुए जिले के बाहर बलिया की ओर जाएगा. कुल 104 किलोमीटर के क्षेत्र से निकल रहे एक्सप्रेस-वे से 110 गांव प्रभावित होंगे. 3 गांव के लोगों को मुआवजा वितरित कर दिया गया है. इनकी जमीनों का अधिग्रहण हो चुका है.

लगभग जमीन से 10 फुट की ऊंचाई पर एक्सप्रेस-वे गुजरेगी. मिट्टी की पटाई का काम कई क्षेत्रों में पूरा कर लिया गया है जबकि कूरेभार ब्लॉक में भी रफ्तार से यह काम चल रहा है. मशीनरी वर्क होने के नाते प्रगति लाने का इंजीनियर प्रयास तो कर रहे हैं, लेकिन बड़ी संख्या में श्रमिकों के पलायन से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कूरेभार में सिक्स लेन प्रोजेक्ट इस स्वरूप से तैयार किया जाएगा, जिससे फाइटर प्लेन के साथ यात्री और मालवाहक विमान भी यहां उतारे जा सकें और यहां से उन्हें उड़ाया जा सके. वहीं आपातकालीन स्थिति में लैंडिंग और टेक ऑफ कराने के लिए इस्तेमाल किया जाना है.

पूर्वांचल एक्सप्रे-वे सरकार की अति महत्वाकांक्षी परियोजना है, जिसमें प्रत्येक दो लेन के बीच में बड़े डिवाइडर बनाए जाएंगे. ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा, जिससे आवागमन करने वालों को हरियाली महसूस हो सके. साथ ही ड्राइविंग के दौरान वे बेहतर महसूस करें. इसके अलावा बड़े फूड प्लाजा और रेस्टोरेंट्स खोले जाएंगे, जिससे लोगों को रोजगार मिले और राहगीरों को सहूलियत भी मिल सके.

जिलाधिकारी सी इंदुमती ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का काम शुरू कर दिया गया है. लगभग 50% श्रमिक वहां काम कर रहे हैं और श्रमिकों को लाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.