सुलतानपुर: जनपद पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हासिल हुई. जब सरेआम प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हुई हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है घटना का मुख्य साजिशकर्ता बाबू अब भी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा जारी है.
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला सुलतानपुर के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खैंचला कला गांव का है. यहां बीते 2 अप्रैल को प्रॉपर्टी डीलर मुन्ना तिवारी को एक होटल के पास बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाटल उतार दिया था. प्रॉपर्टी डीलर मुन्ना की हत्या के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने मृतक के शव को बीच रोड पर रख जाम लगाया और जमकर प्रदर्शन किया था. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने जल्द मामले के खुलासे की बात कहते हुए प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर डेड बॉडी का अंतिम संस्कार कराया था.
यह भी पढ़ें- अगले पांच साल में दो लाख करोड़ का ऋण देगी यूपी सरकार: वित्त मंत्री
इसी कड़ी में नगर कोतवाली पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 2 अप्रैल को हुई प्रॉपर्टी डीलर मुन्ना तिवारी की हत्या निर्मम हत्या हुई थी. इस घटना में शामिल दो आरोपी मोहम्मद सुफियान और लालू उर्फ सुल्तान को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि मामले में मुख्य साजिशकर्ता बाबू उर्फ इरशाद अभी भी फरार चल रहा है, जो कि जल्द ही पुलिस को गिरफ्त में होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप