ETV Bharat / state

गैंगस्टर ने बीवी के नाम अर्जित की 4 करोड़ 57 लाख की संपत्ति, डीएम के आदेश पर कुर्क

सुलतानपुर (Sultanpur) में गैंगस्टर एक्ट के आरोपी पर प्रशासन ने शिकंजा कसा है. उप जिलाधिकारी एवं नगर कोतवाली पुलिस की अगुवाई में जिला प्रशासन ने उसकी करोड़ों की संपत्ति कुर्क किया है.

सुलतानपुरः जनपद में गैंगस्टर अपराधी
सुलतानपुरः जनपद में गैंगस्टर अपराधी
author img

By

Published : Dec 26, 2022, 6:04 PM IST

सुलतानपुरः जनपद में गैंगस्टर द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति 4 करोड़ 57 लाख की अवैध संपत्ति (crime-acquired property) डीएम के आदेश पर कुर्क किया है. यह संपत्ति गैंगेस्टर ने अपनी पत्नी के नाम पर खरीदी थी. नगर कोतवाली (Nagar Kotwali) क्षेत्र के रामनगर इमिलिया गांव के प्रवीण सिंह उर्फ राहुल सिंह और शशि वीर सिंह उर्फ गोलू सिंह के खिलाफ सोमवार को उप जिलाधिकारी एवं नगर कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान कुर्की की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है.

जिला मजिस्ट्रेट रवीश गुप्ता (DM Ravish Gupta) के न्यायालय के आदेश के अनुपालन के क्रम में एसडीम सदर सीपी पाठक और नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय रामनगर इमिलिया गांव पहुंचे. इसके बाद सोमवार की दोपहर कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों का वहां जमावड़ा लग गया. नगर कोतवाली के चुनहा पयाग पट्टी गांव में कार्रवाई के दौरान दुकानों के सामने पोस्टर भी चस्पा किए गए हैं. जहां अनाउंस करते हुए कार्रवाई की घोषणा नगर कोतवाल की तरफ से सुनिश्चित की गई. बताया जा रहा है कि लंबे समय से यह कार्रवाई प्रतीक्षारत थी. इस कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रही.



पुलिस के अनुसार प्रवीण सिंह उर्फ राहुल सिंह कई गंभीर मामलों के अपराध में लिप्त रहे हैं. इसके पहले भी पुलिस इनपर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई कर चुकी है. अधिकारियों ने बताया कि जिलाधिकारी सुल्तानपुर के न्यायालय के आदेश पर यह कार्रवाई सुनिश्चित की गई है. इस कार्रवाई में आरोपी ने अपने और अपनी पत्नी के नाम पर अपराध से कई संपत्तियां अर्जित की थी. पुलिस की इस कार्रवाई में 4 करोड़ 57 लाख की संपत्ति को प्रशासन द्वारा कुर्क किया गया. इसके अलावा पुलिस प्रवीण सिंह उर्फ राहुल सिंह के रामनगरिया में भी इनकी अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति और वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

सुलतानपुरः जनपद में गैंगस्टर द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति 4 करोड़ 57 लाख की अवैध संपत्ति (crime-acquired property) डीएम के आदेश पर कुर्क किया है. यह संपत्ति गैंगेस्टर ने अपनी पत्नी के नाम पर खरीदी थी. नगर कोतवाली (Nagar Kotwali) क्षेत्र के रामनगर इमिलिया गांव के प्रवीण सिंह उर्फ राहुल सिंह और शशि वीर सिंह उर्फ गोलू सिंह के खिलाफ सोमवार को उप जिलाधिकारी एवं नगर कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान कुर्की की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है.

जिला मजिस्ट्रेट रवीश गुप्ता (DM Ravish Gupta) के न्यायालय के आदेश के अनुपालन के क्रम में एसडीम सदर सीपी पाठक और नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय रामनगर इमिलिया गांव पहुंचे. इसके बाद सोमवार की दोपहर कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों का वहां जमावड़ा लग गया. नगर कोतवाली के चुनहा पयाग पट्टी गांव में कार्रवाई के दौरान दुकानों के सामने पोस्टर भी चस्पा किए गए हैं. जहां अनाउंस करते हुए कार्रवाई की घोषणा नगर कोतवाल की तरफ से सुनिश्चित की गई. बताया जा रहा है कि लंबे समय से यह कार्रवाई प्रतीक्षारत थी. इस कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रही.



पुलिस के अनुसार प्रवीण सिंह उर्फ राहुल सिंह कई गंभीर मामलों के अपराध में लिप्त रहे हैं. इसके पहले भी पुलिस इनपर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई कर चुकी है. अधिकारियों ने बताया कि जिलाधिकारी सुल्तानपुर के न्यायालय के आदेश पर यह कार्रवाई सुनिश्चित की गई है. इस कार्रवाई में आरोपी ने अपने और अपनी पत्नी के नाम पर अपराध से कई संपत्तियां अर्जित की थी. पुलिस की इस कार्रवाई में 4 करोड़ 57 लाख की संपत्ति को प्रशासन द्वारा कुर्क किया गया. इसके अलावा पुलिस प्रवीण सिंह उर्फ राहुल सिंह के रामनगरिया में भी इनकी अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति और वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.


यह भी पढ़ें- सुलतानपुर में बोले परिवहन मंत्री- अब हर 6 माह में खरीदेंगे 1000 नई बसें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.