सुलतानपुर: लखनऊ-वाराणसी फोरलेन पर सुलतानपुर-वाराणसी के बीच अटके प्रोजेक्ट को पूरा कराने के लिए प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग शनिवार को बेहद संजीदा दिखे. उन्होंने कहा कि जून तक सड़क निर्माण में आ रही बाधा और आवागमन की समस्या को दूर करा लिया जाएगा. सुलतानपुर-वाराणसी के बीच कई फ्लाईओवर भी बनाए जाएंगे.
प्रमुख सचिव ने की बैठक
लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नितिन गोकर्ण शनिवार को सुलतानपुर पहुंचे. उन्होंने जिलाधिकारी सी इंदुमति, पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा समेत लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों के साथ समीक्षा बैठक की. इसके बाद मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए. इस दौरान लखनऊ-वाराणसी फोरलेन और सांसद मेनका गांधी की सड़क चौड़ीकरण योजना पर विचार विमर्श हुआ. 18 महीने में चौड़ीकरण योजना पर काम को पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
प्रमुख सचिव ने दी जानकारी
नितिन गोकर्ण ने बताया कि सुलतानपुर-वाराणसी के बीच हनुमानगंज में फ्लाईओवर बनने में लगभग साल भर लगेंगे. इस दौरान जो अतिरिक्त सड़क बनाई गई है, उसे ठीक करा लिया जाएगा, ताकि लोगों का आवागमन बेहतर किया जा सके. उन्होंने बताया कि लंभुआ चांदा बाईपास के साथ और जो लंबित कार्य हैं, उसे 1 सप्ताह से 10 दिन के भीतर पूरा करा लिया जाएगा.
समस्याओं को जल्द किया जाएगा दूर
प्रमुख सचिव ने कहा कि संपर्क मार्ग, जो छतिग्रस्त और जर्जर हैं, उन्हें भी दुरुस्त करा लिया जाएगा, ताकि ट्रैफिक को निर्बाध चलाया जा सके. जो मेजर समस्याएं हैं, उसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मेनका गांधी की तरफ से 25 करोड़ की सड़क चौड़ीकरण योजना सुलतानपुर में लागू है. इस पर काम जल्द कराया जाएगा. इसके लिए 18 महीने का समय अधिकारियों को दिया गया है.
ये भी पढ़ें: सुलतानपुर: सड़क निर्माण में धांधली, एक्सईएन ने दिए जांच के आदेश