ETV Bharat / state

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे : पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, फाइटर्स प्लेन दिखाएंगे करतब - purvanchal express way inauguration

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवंबर को योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट पूर्वांचल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. शुभारंभ के ठीक बाद एयरफोर्स के फाइटर प्लेन हवा में अपने करतब भी दिखाएंगे.

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे
author img

By

Published : Nov 10, 2021, 6:20 PM IST

सुलतानपुर : उत्तर प्रदेश सरकार के अति महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवंबर को करेंगे. एक्सप्रेस वे के शुभारंभ के ठीक बाद वायुसेना के युद्धक विमान हवा में अपने करतब दिखाएंगे. प्रशासन और एयरफोर्स के अधिकारियों ने तैयारियों को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है. इस दौरान नागरिकों के बैठने के समुचित प्रबंध प्रशासन और यूपीडा की तरफ से किये जा रहे हैं.

सुलतानपुर से गुजरने वाला पूर्वांचल एक्सप्रेस वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन कार्यक्रम के बाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

गाजीपुर से लखनऊ को जोड़ने वाला पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के शुरू हो जाने के साथ ही पूर्वांचल के नौ जिलों के लिए विकास के नए दरवाजे भी खुल जाएंगे. यातायात बेहतर होने से तरक्की की राहें आसान हो जाएंगी.

तैयारियों की समीक्षा करते अधिकारी
तैयारियों की समीक्षा करते अधिकारी

अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी, यूपीडा के मुख्य कार्यपालक के साथ ही जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्रा समेत वायु सेना के आलाधिकारी तैयारियों का लगातार जायजा ले रहे हैं. फिलहाल आजमगढ़ से फैजाबाद और सुलतानपुर के रास्ते लखनऊ जाने में पांच से छह घंटे लगते हैं. एक्सप्रेस वे के शुरू हो जाने के बाद यह दूरी मात्र साढ़े तीन से चार घंटे में तय हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें - मेनका गांधी की केंद्र से अपील, LPG सिलेंडर पर भी करें विचार

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे लखनऊ, सुलतानपुर, अमेठी, अंबडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बाराबंकी और अयोध्या जिले से होकर गुजरेगा. कनेक्टिविटी के बेहतर साधन होने के बाद इन सभी जिलों में आर्थिक विकास की रफ्तार भी तेज हो जाएगी. एक्सप्रेस वे के किनारे ऑद्योगिक गलियारा भी बनाया जा रहा है. सुरक्षा के मद्देनजर थानों का भी निर्माण किया जा रहा है.


पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई 341 किलोमीटर है. फिलहाल 4 लेन का निर्माण किया जा रहा है और भविष्य में इसे 6 लेन करने की योजना है. 14 जुलाई 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजमगढ़ में इस परियोजना का उद्घाटन किया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सुलतानपुर : उत्तर प्रदेश सरकार के अति महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवंबर को करेंगे. एक्सप्रेस वे के शुभारंभ के ठीक बाद वायुसेना के युद्धक विमान हवा में अपने करतब दिखाएंगे. प्रशासन और एयरफोर्स के अधिकारियों ने तैयारियों को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है. इस दौरान नागरिकों के बैठने के समुचित प्रबंध प्रशासन और यूपीडा की तरफ से किये जा रहे हैं.

सुलतानपुर से गुजरने वाला पूर्वांचल एक्सप्रेस वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन कार्यक्रम के बाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

गाजीपुर से लखनऊ को जोड़ने वाला पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के शुरू हो जाने के साथ ही पूर्वांचल के नौ जिलों के लिए विकास के नए दरवाजे भी खुल जाएंगे. यातायात बेहतर होने से तरक्की की राहें आसान हो जाएंगी.

तैयारियों की समीक्षा करते अधिकारी
तैयारियों की समीक्षा करते अधिकारी

अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी, यूपीडा के मुख्य कार्यपालक के साथ ही जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्रा समेत वायु सेना के आलाधिकारी तैयारियों का लगातार जायजा ले रहे हैं. फिलहाल आजमगढ़ से फैजाबाद और सुलतानपुर के रास्ते लखनऊ जाने में पांच से छह घंटे लगते हैं. एक्सप्रेस वे के शुरू हो जाने के बाद यह दूरी मात्र साढ़े तीन से चार घंटे में तय हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें - मेनका गांधी की केंद्र से अपील, LPG सिलेंडर पर भी करें विचार

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे लखनऊ, सुलतानपुर, अमेठी, अंबडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बाराबंकी और अयोध्या जिले से होकर गुजरेगा. कनेक्टिविटी के बेहतर साधन होने के बाद इन सभी जिलों में आर्थिक विकास की रफ्तार भी तेज हो जाएगी. एक्सप्रेस वे के किनारे ऑद्योगिक गलियारा भी बनाया जा रहा है. सुरक्षा के मद्देनजर थानों का भी निर्माण किया जा रहा है.


पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई 341 किलोमीटर है. फिलहाल 4 लेन का निर्माण किया जा रहा है और भविष्य में इसे 6 लेन करने की योजना है. 14 जुलाई 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजमगढ़ में इस परियोजना का उद्घाटन किया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.