सुलतानपुरः जिले के कुड़वार थाना इलाके के रवनिया टोल प्लाजा के पास पुलिस की गाड़ी बेकाबू होकर पलट गयी. मंगलवार की देर शाम हुये हादसे से टोल प्लाजा पर अफरा-तफरी मच गयी. इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी दारोगा और एक कांस्टेबल को सुलतानपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बंधुआ कला थाने में दारोगा और सिपाही तैनात बताये जा रहे हैं.
गश्त के दौरान ड्राइवर ने खोया आपा
सुलतानपुर के बंधुआ कला थाना क्षेत्र के तहत सुलतानपुर-लखनऊ फोरलेन पर पुलिस की गाड़ी नियमित रूप से गश्त पर थी. इस दौरान गाड़ी में मौजूद दारोगा मृदुल पांडे और सिपाही पंकज कुमार हादसे में जख्मी हो गए. आनन-फानन में कुड़वार थाना अध्यक्ष अरविंद पांडे मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से सिपाही और दारोगा को जिला अस्पताल सुलतानपुर लाया गया.
घायलों का चल रहा है इलाज: सीएमएस
अनियंत्रित होने से पुलिस की गाड़ी पलट गयी. जिसके बाद हादसे में घायल दारोगा और कांस्टेबल को सुलतानपुर जिला अस्पताल लाया गया. यहां उनका इलाज किया जा रहा है. स्थिति सामान्य है. हालात पर डॉक्टरों की नजर बनी हुयी है.
एसपी ने लिया जायजा
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अरविंद चतुर्वेदी जिला अस्पताल पहुंचे. इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर कोतवाल समेत स्थानीय चौकी के प्रभारी भी आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंच गए. इस दौरान एसपी ने घायलों का हालचाल लिया. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के साथ कई डॉक्टर भी साथ में थे.