सुलतानपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को सुलतानपुर पहुंचे थे. इस दौरान सपा कार्यकर्ता सीएम योगी को काला झंडा दिखाना चाहते थे. इसको लेकर सपाई और पुलिस कर्मियों के बीच मामूली झड़प भी हुई. हालांकि कलेक्ट्रेट गेट के सामने लंबी जद्दोजहद के बाद पुलिस सपाइयों को पुलिस जीप में भरने में कामयाब हुई. वही कांग्रेसियों ने नगर कोतवाली में हिरासत के खिलाफ प्रदर्शन किया.
काला झंडा दिखाने का मामला
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संवाद कार्यक्रम के दौरान काला झंडा दिखाने की समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता व कांग्रेसी तैयारी कर रहे थे. इसी बीच पुलिस को सटीक सूचना मिली और कलेक्ट्रेट के सामने नगर कोतवाल भूपेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे.
नगर कोतवाली में पाबंद रहे कांग्रेसी
जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने जा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने उन्हें नगर कोतवाली पुलिस ने हिरासत में ले लिया. नगर कोतवाली में पाबंदी के दौरान कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करने वालों में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष वरुण मिश्रा, मानस तिवारी, शहर अध्यक्ष नौशाद खान, मदन तिवारी, सिराज अहमद भोला, ओम प्रकाश त्रिपाठी, चौटाला विजयपाल, राहुल त्रिपाठी, समेत अन्य सक्रिय भूमिका में देखे गए.