ETV Bharat / state

Rape victim in Sultanpur : रेप पीड़िता ने की आत्महत्या, पुलिस की किरकिरी के बाद आरोपी गिरफ्तार - rape victim suicide case

सुलतानपुर में रेप पीड़िता ने आत्महत्या कर ली. मृतका के भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
कुड़वार थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Feb 4, 2023, 11:38 AM IST

सुलतानपुरः कुड़वार थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां रेप पीड़िता ने आबरू लुटने के बाद खुद की जिंदगी खत्म करने का फैसला लिया. उसने आत्महत्या की कोशिश की. आनन-फानन में परिजन उसे सुल्तानपुर से लेकर लखनऊ तक के अस्पताल की दौड़ लगाई, लेकिन पीड़िता को बचाया नहीं जा सका. वहीं, घटना के 3 दिन बाद किरकिरी होने पर पुलिस ने आरोपी पॉलिटेक्निक छात्र को गिरफ्तार किया है.

धनपतगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी आरोपी सौरभ की कुड़वार थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्तेदारी है. वह रिश्तेदार के घर आया था और गांव में एक किशोरी को घर में अकेला देखकर वो घुस गया. उसने किशोरी के साथ रेप किया. साथ ही उसे धमकी दी कि घटना को लेकर पीड़िता ने मुंह खोला, तो जान से मार डालेगा. घटना से आहत होकर किशोरी ने जान देने की कोशिश की थी, तभी परिजन वहां पहुंच गये और किशोरी को बचा लिया, लेकिन तब तक वो बेहोश हो गई थी.

उसी हालत में परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां हालत नाजुक देखकर डॉक्टर ने उसे ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया. अगले दिन वहां किशोरी ने परिजनों को आप बीती बताई. शुक्रवार देर शाम ट्रॉमा सेंटर में किशोरी ने दम तोड़ दिया. देर रात उसका शव घर लाया गया. घटना के तीसरे दिन खाकी की किरकिरी होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और अयोध्या के पॉलिटेक्निक में पढ़ रहे युवा छात्र को इस आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

पुरवा थाना अध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर सौरभ के खिलाफ रेप, पॉक्सो एक्ट और दलित उत्पीड़न का केस दर्ज किया गया है. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.

पढ़ेंः Fatehpur में युवक की हत्या कर पहचान मिटाने का प्रयास, खेत में मिला जलता हुआ शव

सुलतानपुरः कुड़वार थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां रेप पीड़िता ने आबरू लुटने के बाद खुद की जिंदगी खत्म करने का फैसला लिया. उसने आत्महत्या की कोशिश की. आनन-फानन में परिजन उसे सुल्तानपुर से लेकर लखनऊ तक के अस्पताल की दौड़ लगाई, लेकिन पीड़िता को बचाया नहीं जा सका. वहीं, घटना के 3 दिन बाद किरकिरी होने पर पुलिस ने आरोपी पॉलिटेक्निक छात्र को गिरफ्तार किया है.

धनपतगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी आरोपी सौरभ की कुड़वार थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्तेदारी है. वह रिश्तेदार के घर आया था और गांव में एक किशोरी को घर में अकेला देखकर वो घुस गया. उसने किशोरी के साथ रेप किया. साथ ही उसे धमकी दी कि घटना को लेकर पीड़िता ने मुंह खोला, तो जान से मार डालेगा. घटना से आहत होकर किशोरी ने जान देने की कोशिश की थी, तभी परिजन वहां पहुंच गये और किशोरी को बचा लिया, लेकिन तब तक वो बेहोश हो गई थी.

उसी हालत में परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां हालत नाजुक देखकर डॉक्टर ने उसे ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया. अगले दिन वहां किशोरी ने परिजनों को आप बीती बताई. शुक्रवार देर शाम ट्रॉमा सेंटर में किशोरी ने दम तोड़ दिया. देर रात उसका शव घर लाया गया. घटना के तीसरे दिन खाकी की किरकिरी होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और अयोध्या के पॉलिटेक्निक में पढ़ रहे युवा छात्र को इस आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

पुरवा थाना अध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर सौरभ के खिलाफ रेप, पॉक्सो एक्ट और दलित उत्पीड़न का केस दर्ज किया गया है. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.

पढ़ेंः Fatehpur में युवक की हत्या कर पहचान मिटाने का प्रयास, खेत में मिला जलता हुआ शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.