सुलतानपुर: जनपद में यातायात माह के दौरान बुधवार को पुलिस ने हेलमेट न लगाने वाले लोगों के के खिलाफ सख्त अभियान चलाया. इस दौरान कई बाइक सवारों से पुलिसकर्मियों की बहस भी देखने को मिली. वहीं कई लोग तो डिग्गी में हेलमेट रखे रहे और लगाने की सख्ती पर भड़कते हुए चालान का विरोध भी किया. इस बीच एसपी ग्रामीण शिवराज ने एक बाइक सवार से कहा कि क्या हेलमेट लगाकर मुझ पर एहसान कर रहे हो.
2100 लोगों के काटे गए चालान
जिला मुख्यालय के बस स्टेशन के आस-पास पुलिस के आला अफसरों ने अभियान चलाकर बिना हेलमेट वालों के चालान काटे. यातायात माह के अंतिम चरण में बिना हेलमेट चल रहे बाइक सवारों को रोककर हेलमेट लगाने की नसीहत दी गई. इस दौरान महिला, पुरुष या फिर पुलिसकर्मी सभी के चालान काटे गए. अभियान के दिन पूरे जनपद में करीब 2100 लोगों के चालान काटे गए हैं. चालान काटने के दौरान एसपी ग्रामीण और एक बाइक सवार में कहासुनी भी देखने को मिली.
पिछले 25 दिन से लोगों को हेलमेट पहनकर सफर करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. लेकिन इतने दिन बीतने के बाद भी लोग बिना हेलमेट के चल रहे हैं. आज के अभियान के दिन करीब 2100 लोगों के चालान काटे गए हैं. हमारा चालान काटने का उद्देश्य नहीं बल्कि सुरक्षित यातायात का है, जिससे लोग महफूज रहें. जिन लोगों ने हेलमेट लगा रखे थे, उनके खिलाफ कोई चालान नहीं काटा गया है.
-शिवराज, एसपी ग्रामीण