ETV Bharat / state

सुलतानपुर में 25 हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार - दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

यूपी के सुलतानपुर में पुलिस ने 25 हजार को दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 12 देसी बम, जिंदा कारतूस और असलहे बरामद किए हैं.

two prized goons arrested
सुलतानपुर पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 5:37 PM IST

सुलतानपुर: जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में गैंग बनाकर आपराधिक वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों पर सुल्तानपुर पुलिस की तरफ से 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस ने आरोपियों को पास से 12 देसी बम, जिंदा कारतूस और असलहे बरामद किए हैं. दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

गश्त के दौरान बदमाश गिरफ्तार
कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में थाना अध्यक्ष देवेंद्र सिंह दरोगा सुनील कुमार पांडे, रामराज, कांस्टेबल पवन यादव, बृजेश कुमार सिंह, अशोक कुमार, बालेंद्र कुमार यादव, धर्मेंद्र कुमार और अमित कुमार के साथ गश्त कर रहे थे. इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि 25-25 हजार के इनामी बदमाश बाबूगंज क्षेत्र में हैं.

इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों आरोपियों की पहचान पप्पू उर्फ अलीम कसाई, जो जुड़ा पट्टी थाना कोतवाली देहात निवासी है. दूसरा दिलशाद उर्फ नक्के जुड़ा पट्टी कोतवाली देहात निवासी है. दोनों के पास से 12 देसी बम, असलहा, जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने गिरफ्तारी करने वाली टीम को इनाम देने की घोषणा की है.

कोतवाली देहात थाना पुलिस नियमित गश्त कर रही थी. इस बीच पता चला कि बाबूगंज क्षेत्र में इनामी अभियुक्त दिलशाद और पप्पू मौजूद हैं. सुलतानपुर पुलिस की तरफ से दोनों के ऊपर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया था. दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है, जहां से जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी. गिरफ्तारी करने वाली टीम को इनाम की धनराशि दी जाएगी.
लाल चंद्र चौधरी, पुलिस क्षेत्राधिकारी

सुलतानपुर: जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में गैंग बनाकर आपराधिक वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों पर सुल्तानपुर पुलिस की तरफ से 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस ने आरोपियों को पास से 12 देसी बम, जिंदा कारतूस और असलहे बरामद किए हैं. दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

गश्त के दौरान बदमाश गिरफ्तार
कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में थाना अध्यक्ष देवेंद्र सिंह दरोगा सुनील कुमार पांडे, रामराज, कांस्टेबल पवन यादव, बृजेश कुमार सिंह, अशोक कुमार, बालेंद्र कुमार यादव, धर्मेंद्र कुमार और अमित कुमार के साथ गश्त कर रहे थे. इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि 25-25 हजार के इनामी बदमाश बाबूगंज क्षेत्र में हैं.

इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों आरोपियों की पहचान पप्पू उर्फ अलीम कसाई, जो जुड़ा पट्टी थाना कोतवाली देहात निवासी है. दूसरा दिलशाद उर्फ नक्के जुड़ा पट्टी कोतवाली देहात निवासी है. दोनों के पास से 12 देसी बम, असलहा, जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने गिरफ्तारी करने वाली टीम को इनाम देने की घोषणा की है.

कोतवाली देहात थाना पुलिस नियमित गश्त कर रही थी. इस बीच पता चला कि बाबूगंज क्षेत्र में इनामी अभियुक्त दिलशाद और पप्पू मौजूद हैं. सुलतानपुर पुलिस की तरफ से दोनों के ऊपर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया था. दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है, जहां से जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी. गिरफ्तारी करने वाली टीम को इनाम की धनराशि दी जाएगी.
लाल चंद्र चौधरी, पुलिस क्षेत्राधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.