ETV Bharat / state

सुलतानपुर में बारात घर का पिलर गिरा, मजदूरों ने भागकर बचाई जान, देखें वीडियो

सुलतानपुर के कादीपुर तहसील इलाके में विधायक निधि से बारात घर का निर्माण कराया जा रहा है. लोगों ने निर्माण में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच कराने की मांग की है.

सुलतानपुर में बारात घर का पिलर गिरा.
सुलतानपुर में बारात घर का पिलर गिरा.
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 2:36 PM IST

सुलतानपुर में बारात घर का पिलर गिरा.

सुलतानपुर : जिले के कादीपुर तहसील इलाके में विधायक निधि से बनवाए जा रहे बारात घर के निर्माण में मानकों की अनदेखी की जा रही है. बारात घर का एक पिलर भर-भराकर गिर गया. बीम से फर्मा निकालते ही पिलर धराशाई हो गया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें पिलर गिरता हुआ साफ नजर आ रहा है.

मामला कादीपुर तहसील क्षेत्र के ब्लॉक अखंड नगर अंतर्गत ग्राम पहाड़पुर बस्तीपुर का है. यहां पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेश गौतम की निधि से बारात घर का निर्माण कराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि 15 लाख रुपए इसके निर्माण पर खर्च किए जाएंगे. भाजपा विधायक राजेश गौतम की ओर से निर्माण पूरा होने के बाद इस बारात घर का उद्घाटन किया जाना है.

इससे पहले ही पिलर गिर गया. आसपास काम कर रहे मजदूरों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. पिलर की चपेट में आकर कोई मजदूर घायल हो सकता था या उसकी जान भी जा सकती थी. पिलर गिरने के बाद लोगों ने निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े करते हुए मामले की जांच कराकर आरोपियों कर कार्रवाई की मांग की है.

वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ मजदूर पिलर का फर्मा निकालने के लिए पहुंचते हैं, वे जैसे की फर्मा काे निकालकर अलग करते हैं, इसके कुछ ही सेकेंड के बात पिलर गिर जाता है. मामले में एसडीएम कादीपुर शिवप्रसाद ने बताया कि मामला संज्ञान में है. जांच कराई जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : व्यापारी के लापता होने से नाराज परिजनों ने किया लखनऊ-बालिया राजमार्ग जाम

सुलतानपुर में बारात घर का पिलर गिरा.

सुलतानपुर : जिले के कादीपुर तहसील इलाके में विधायक निधि से बनवाए जा रहे बारात घर के निर्माण में मानकों की अनदेखी की जा रही है. बारात घर का एक पिलर भर-भराकर गिर गया. बीम से फर्मा निकालते ही पिलर धराशाई हो गया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें पिलर गिरता हुआ साफ नजर आ रहा है.

मामला कादीपुर तहसील क्षेत्र के ब्लॉक अखंड नगर अंतर्गत ग्राम पहाड़पुर बस्तीपुर का है. यहां पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेश गौतम की निधि से बारात घर का निर्माण कराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि 15 लाख रुपए इसके निर्माण पर खर्च किए जाएंगे. भाजपा विधायक राजेश गौतम की ओर से निर्माण पूरा होने के बाद इस बारात घर का उद्घाटन किया जाना है.

इससे पहले ही पिलर गिर गया. आसपास काम कर रहे मजदूरों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. पिलर की चपेट में आकर कोई मजदूर घायल हो सकता था या उसकी जान भी जा सकती थी. पिलर गिरने के बाद लोगों ने निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े करते हुए मामले की जांच कराकर आरोपियों कर कार्रवाई की मांग की है.

वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ मजदूर पिलर का फर्मा निकालने के लिए पहुंचते हैं, वे जैसे की फर्मा काे निकालकर अलग करते हैं, इसके कुछ ही सेकेंड के बात पिलर गिर जाता है. मामले में एसडीएम कादीपुर शिवप्रसाद ने बताया कि मामला संज्ञान में है. जांच कराई जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : व्यापारी के लापता होने से नाराज परिजनों ने किया लखनऊ-बालिया राजमार्ग जाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.