लखनऊ: नागरिकता संशोधन बिल (CAB) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) संसद के दोनों सदनों से भले ही पास हो गया है, लेकिन पूरे देश में लोग सड़कों पर उतरकर इसका विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसा ही विरोध यूपी के सुलतानपुर और चंदौली में भी देखने को मिला, जहां प्रदर्शनकारी हाथों में बैनर लेकर सड़कों पर उतर आए और जमकर नारेबाजी की.
सुलतानपुर में प्रदर्शनकारियों ने पीएम और रक्षामंत्री के खिलाफ लगाए नारे
नागरिक संशोधन बिल के खिलाफ सुलतानपुर में बड़ा आक्रोश देखने को मिला. जिले में कई जत्थे में लोग सड़क पर उतरे और जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के होश में आने के नारे लगाए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बिल संशोधन कराए जाने या इसे वापस लिए जाने का आह्वान किया.
काफी देर तक लगा रहा जाम
प्रदर्शन के दौरान रोड पर काफी देर तक जाम लगा रहा. जुलूस शाहगंज चौराहे से डाकघर चौराहे होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा, जहां प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया.
चंदौली में जुलूस निकालने का प्रयास, जुलूस रोकने पर कहासुनी
मुगलसराय में CAB और NRC के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस निकालने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने प्रदर्शकारियों के जुलूस पर रोक लगा दी. जुलूस रोके जाने से नाराज प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच काफी देर कहासुनी भी हुई. हालांकि बाद में एसडीएम मुगलसराय मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से ज्ञापन लेकर उन्हें वापस लौटा दिया.