ETV Bharat / state

डेढ़ सौ साल से जिस सड़क से गुजर रहे थे वहां दबंगों ने लगा दिया अवरोध, महिलाओं ने कहा दे दो मुझे रास्ता... - sultanpur ka samachar

डेढ़ सौ सालों से जिस रास्ते से गुजर रहे थे दबंगों ने उस पर अवरोध लगा दिया है. इसी को लेकर मंगलवार को सभी पीड़ित लोग डीएम कार्यालय पहुंचे.

महिलाओं की डीएम से गुहार
महिलाओं की डीएम से गुहार
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 4:46 PM IST

सुलतानपुरः सैकड़ों की संख्या में लोग मंगलवार को डीएम कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने जिलाधिकारी ऑफिस के सामने सड़क पर बैठकर अपने गुस्से का इजहार किया. दरअसल इनका कहना है कि जिस रास्ते पर वो कई सालों से आते-जाते रहे हैं. उस रास्ते पर दबंगों ने अवरोध लगा दिया है. लोगों के प्रदर्शन के दौरान अफसरों के साथ महिलाओं की जमकर नोकझोंक हुई. हालांकि एसडीएम सदर के आश्वासन पर मामला थम गया. इस प्रदर्शन की सबसे खास बात ये थी कि अगुवाई महिलाएं कर रही थीं.

मामला सुलतानपुर शहर से सटे लाला का पुरवा लोहरामऊ ग्राम पंचायत से जुड़ा हुआ है. जहां की स्थानीय महिलाएं और पुरुष बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. उन्होंने डीएम रवीश गुप्ता के कार्यालय के सामने बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों को दूसरे रास्ते अपने-अपने कार्यालयों में जाना पड़ा. महिलाओं का प्रदर्शन देख फौरन महिला पुलिस मौके पर बुलाई गईं. एसडीएम सदर रामजीलाल और तहसीलदार सदर विदुषी मौके पर पहुंची. उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराने का प्रयास किया.

रास्ते के लिए डीएम ऑफिस पर प्रदर्शन
रास्ते के लिए डीएम ऑफिस पर प्रदर्शन

इसे भी पढ़ें- लखनऊ क्राइम ब्रांच ने नाका कोतवाल को भेजा नोटिस, माफिया बबलू श्रीवास्तव गैंग के दो गुर्गों को संरक्षण देने का आरोप

यहां पर प्रदर्शन करने आए लोगों का कहना है कि वे लाला का पुरवा लोहरामऊ के रहने वाले हैं. परऊपुर से गांव के लिए पीडब्ल्यूडी की ओर से रोड बनाई गई थी. मस्जिद तक बनी रोड को बीच में दबंग राम लाल यादव ने बंद कर दिया है और उस पर निर्माण शुरू कर दिया है. डेढ़ सौ साल से हम लोगों का इस सड़क से आवागमन था, जो कि अब रोक दिया गया है. हमारे पास इसे दोबारा शुरू करने के लिए प्रार्थना पत्र का बंडल है. मेनका गांधी ने रास्ता खुलवाने के लिए कहा था. लेकिन प्रशासनिक अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं. किसी भी हाल में हमें हमारी रोड चाहिए. अगर सड़क नहीं मिलेगी तो हम अपने आप को कुछ कर लेंगे. हम न्याय मांगने आए हैं. हमें न्याय मिलना चाहिए.

सुलतानपुरः सैकड़ों की संख्या में लोग मंगलवार को डीएम कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने जिलाधिकारी ऑफिस के सामने सड़क पर बैठकर अपने गुस्से का इजहार किया. दरअसल इनका कहना है कि जिस रास्ते पर वो कई सालों से आते-जाते रहे हैं. उस रास्ते पर दबंगों ने अवरोध लगा दिया है. लोगों के प्रदर्शन के दौरान अफसरों के साथ महिलाओं की जमकर नोकझोंक हुई. हालांकि एसडीएम सदर के आश्वासन पर मामला थम गया. इस प्रदर्शन की सबसे खास बात ये थी कि अगुवाई महिलाएं कर रही थीं.

मामला सुलतानपुर शहर से सटे लाला का पुरवा लोहरामऊ ग्राम पंचायत से जुड़ा हुआ है. जहां की स्थानीय महिलाएं और पुरुष बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. उन्होंने डीएम रवीश गुप्ता के कार्यालय के सामने बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों को दूसरे रास्ते अपने-अपने कार्यालयों में जाना पड़ा. महिलाओं का प्रदर्शन देख फौरन महिला पुलिस मौके पर बुलाई गईं. एसडीएम सदर रामजीलाल और तहसीलदार सदर विदुषी मौके पर पहुंची. उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराने का प्रयास किया.

रास्ते के लिए डीएम ऑफिस पर प्रदर्शन
रास्ते के लिए डीएम ऑफिस पर प्रदर्शन

इसे भी पढ़ें- लखनऊ क्राइम ब्रांच ने नाका कोतवाल को भेजा नोटिस, माफिया बबलू श्रीवास्तव गैंग के दो गुर्गों को संरक्षण देने का आरोप

यहां पर प्रदर्शन करने आए लोगों का कहना है कि वे लाला का पुरवा लोहरामऊ के रहने वाले हैं. परऊपुर से गांव के लिए पीडब्ल्यूडी की ओर से रोड बनाई गई थी. मस्जिद तक बनी रोड को बीच में दबंग राम लाल यादव ने बंद कर दिया है और उस पर निर्माण शुरू कर दिया है. डेढ़ सौ साल से हम लोगों का इस सड़क से आवागमन था, जो कि अब रोक दिया गया है. हमारे पास इसे दोबारा शुरू करने के लिए प्रार्थना पत्र का बंडल है. मेनका गांधी ने रास्ता खुलवाने के लिए कहा था. लेकिन प्रशासनिक अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं. किसी भी हाल में हमें हमारी रोड चाहिए. अगर सड़क नहीं मिलेगी तो हम अपने आप को कुछ कर लेंगे. हम न्याय मांगने आए हैं. हमें न्याय मिलना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.