सुलतानपुर: कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने डीएम रवीश गुप्ता से मिलकर नगर कोतवाली में वाहनों के गायब हो रहे पार्ट्स का मुद्दा उठाया है. कांग्रेसियों का कहना है कि जब नगर कोतवाली में ही चोरी हो रही है तो शहर की सुरक्षा आखिर किसके कंधों पर मानी जाए. साथ ही नागरिक कैसे खुद को सुरक्षित महसूस करें.
दरअसल, जिला कांग्रेस कमेटी से जुड़े जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा उपाध्यक्ष तेज बहादुर पाठक समेत अन्य कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार की दोपहर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने डीएम रवीश गुप्ता से मिलकर नगर कोतवाली में पकड़े गए बाइक और अन्य वाहनों से गायब हो रहे पार्ट्स का मुद्दा उठाया. कहा कि मोटरसाइकिल से बैटरी के साथ ही अन्य महंगे उपकरण भी सिपाहियों की शह पर गायब हो जा रहे हैं. ऐसे में सुरक्षा का दारोमदार लेने वाले ही जब अपने स्टेशन पर सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर पा रहे हैं तो शहर की क्या सुरक्षा करेंगे.
यह भी पढ़ें- अंकिता की याद में कैंडल मार्च और श्रद्धांजलि सभा, मुलजिम को फांसी देने की उठी मांग
कांग्रेस के इस बयान के दौरान जिलाधिकारी कार्यालय में अजीबोगरीब स्थिति देखी गई. इस दौरान नगर कोतवाली क्षेत्र के युवा में कांग्रेस नेता से की गई अभद्रता का भी मुद्दा उठाया गया. जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि नगर कोतवाल समेत अन्य सिपाहियों ने रात के अंधेरे में बड़ी अभद्रता की. मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. इतना ही नहीं पति-पत्नी के विवाद में पुलिस उत्पीड़नात्मक कार्रवाई कर रही है. इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.