ETV Bharat / state

सुलतानपुर: पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम के आए अच्छे दिन, नया लुक देने की शुरू हुई तैयारी

यूपी सुलतानपुर के पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम को नया लुक देने की तैयारी हो गई है. इसके अंतर्गत स्टेडियम में कई साल से खड़े पुराने ढांचे को ढहाने का काम शुरू हो गया है.

etv bharat
पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुरू हुआ सुधार कार्य.
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 8:53 PM IST

सुलतानपुर: जिले के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है. कई सालों से खस्ताहाल पड़े पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम को नया लुक देने की तैयारी शुरू हो गई है. इसके अंतर्गत जहां स्टेडियम में कई सालों से खड़े पुराने ढांचे को ढहाने का काम शुरू कर दिया गया है, वहीं सुधार कार्य भी किए जाएंगे.

पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम का बदलेगा लुक.

स्टेडियम की सीमा का विस्तार किया जाएगा. तरणताल में वाटर फिल्ट्रेशन प्लांट लगाया जाएगा. ड्रेनेज और स्प्रिंकलर सिस्टम लगाया जाएगा. बैडमिंटन ग्राउंड को एक सुंदर फर्श लकड़ी की प्रदान की जाएगी.

स्टेडियम में ढहाए जा रहे पंत व्यायाम मंदिर नाम के इस पूराने ढांचे में पहले खिलाड़ी जिम, ताइक्वांडो समेत शारीरिक क्षमताएं निखारने का रियाज करते थे. प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जाता था. समय बीतने के साथ ढांचा पुराना हो गया और इसे गिराने में लगभग 3 साल से ज्यादा का समय लग गया.

यह भी पढ़ें: आगरा: अकबर ने बनवाया था उत्तर भारत में पहला चर्च

स्टेडियम में यह जर्जर ढांचा बीच में खड़ा होने से खिलाड़ियों को खेलने में समस्याओं का सामना करना पड़ता था. प्रादेशिक और राष्ट्रीय खेल स्पर्धा होने में समस्याएं आती थीं और प्रतिस्पर्धाएं टाल दी जाती थीं. अब नया निर्माण होने से खिलाड़ियों को बड़ी सहूलियत मिलेगी.

लंबे समय बाद यह ढांचा ढहाने का काम शुरू हुआ है. शहर और स्टेडियम को एक बड़ा ग्राउंड मिल जाएगा. ड्रेनेज और स्प्रिंकलर सिस्टम लगेगा. तरणताल के लिए वाटर फिल्ट्रेशन प्लांट लगेगा. बैडमिंटन ग्राउंड को एक सुंदर फर्श लकड़ी की प्रदान की जाएगी.
-शीला भट्टाचार्य, जिला क्रीड़ा अधिकारी

सुलतानपुर: जिले के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है. कई सालों से खस्ताहाल पड़े पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम को नया लुक देने की तैयारी शुरू हो गई है. इसके अंतर्गत जहां स्टेडियम में कई सालों से खड़े पुराने ढांचे को ढहाने का काम शुरू कर दिया गया है, वहीं सुधार कार्य भी किए जाएंगे.

पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम का बदलेगा लुक.

स्टेडियम की सीमा का विस्तार किया जाएगा. तरणताल में वाटर फिल्ट्रेशन प्लांट लगाया जाएगा. ड्रेनेज और स्प्रिंकलर सिस्टम लगाया जाएगा. बैडमिंटन ग्राउंड को एक सुंदर फर्श लकड़ी की प्रदान की जाएगी.

स्टेडियम में ढहाए जा रहे पंत व्यायाम मंदिर नाम के इस पूराने ढांचे में पहले खिलाड़ी जिम, ताइक्वांडो समेत शारीरिक क्षमताएं निखारने का रियाज करते थे. प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जाता था. समय बीतने के साथ ढांचा पुराना हो गया और इसे गिराने में लगभग 3 साल से ज्यादा का समय लग गया.

यह भी पढ़ें: आगरा: अकबर ने बनवाया था उत्तर भारत में पहला चर्च

स्टेडियम में यह जर्जर ढांचा बीच में खड़ा होने से खिलाड़ियों को खेलने में समस्याओं का सामना करना पड़ता था. प्रादेशिक और राष्ट्रीय खेल स्पर्धा होने में समस्याएं आती थीं और प्रतिस्पर्धाएं टाल दी जाती थीं. अब नया निर्माण होने से खिलाड़ियों को बड़ी सहूलियत मिलेगी.

लंबे समय बाद यह ढांचा ढहाने का काम शुरू हुआ है. शहर और स्टेडियम को एक बड़ा ग्राउंड मिल जाएगा. ड्रेनेज और स्प्रिंकलर सिस्टम लगेगा. तरणताल के लिए वाटर फिल्ट्रेशन प्लांट लगेगा. बैडमिंटन ग्राउंड को एक सुंदर फर्श लकड़ी की प्रदान की जाएगी.
-शीला भट्टाचार्य, जिला क्रीड़ा अधिकारी

Intro:शीर्षक : सुलतानपुर : पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम को मिलेगा नया लुक, लगेगा स्विमिंग फिल्ट्रेशन प्लांट।


एंकर : शहर के पंथ स्पोर्ट्स स्टेडियम में कई साल से खड़े ढांचे को ढहाने का काम शुरू हो गया है। पंत स्टेडियम के सीमा विस्तार के साथ तरणताल में वाटर फिल्ट्रेशन प्लांट लगाया जाएगा। टेबल टेनिस के लिए नई फर्स्ट बनेगी प्रतिभाओं को अपनी क्षमता सुधारने के लिए मौके दिए जाएंगे। पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम को नया लुक देने की तैयारी की जा रही है।


Body:वीओ : स्टेडियम के बीचो बीच पंत व्यायाम मंदिर नाम का एक पुराना ढांचा रहा। जिसमें पहले खिलाड़ी जिम, ताइक्वांडो समेत शारीरिक क्षमताएं निखारने का रियाज करते थे। प्रतिभागी आते थे, उन्हें प्रशिक्षण दिया जाता था और वह बढ़-चढ़कर अपना प्रादेशिक और राष्ट्रीय खेलों में प्रदर्शन करते थे । समय बीतने के साथ ढांचा पुराना हो गया और इसे गिराने में लगभग 3 साल से ज्यादा लग गए।


बाइट : जिला क्रीड़ा अधिकारी शीला भट्टाचार्य कहती है कि बधाई हो सुल्तानपुर वासियों को। कि इतने लंबे समय बाद यह ढांचा ढहाने का काम शुरू हुआ है । लगभग 2 दिन में या काम पूरा भी हो जाएगा। इसी के साथ शहर और स्टेडियम को एक बड़ा ग्राउंड मिल जाएगा। यहां ड्रेनेज सिस्टम नया लगेगा। स्प्रिंकलर सिस्टम लगेगी। तरणताल के लिए वाटर फिल्ट्रेशन प्लांट लगेगा। बैडमिंटन ग्राउंड को एक सुंदर फर्श लकड़ी की प्रदान की जाएगी । एक सुंदर विचार है जो आपको मिलने वाला है।


Conclusion:वीओ : जर्जर ढांचा बीच में खड़ा होने से खिलाड़ियों को खेलने में समस्याओं का सामना करना पड़ता था। प्रादेशिक और राष्ट्रीय खेल स्पर्धा में होने में समस्याएं आती थी । जिसकी वजह से प्रतिस्पर्धाएं टाल दी जाती रही। नया निर्माण होने से खिलाड़ियों को बड़ी सहूलियत मिलेगी।



आशुतोष मिश्रा सुल्तानपुर 94 15049 256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.