सुलतानपुर: जनपद वजूपुर गांव के 3 सैनिकों का पाकिस्तान जेल में बंद होने का प्रकरण एक बार फिर गर्म हो गया है. बसपा प्रत्याशी गुड्डू सिंह (BSP candidate Guddu Singh) ने सैनिकों की सकुशल वापसी का वादा जनता से किया है. उन्होंने कहा सदन में पहुंचकर यह मुद्दा उठाएंगे और अबतक जन प्रतिनिधि के तौर पर नेतृत्व करने वालों से सवाल-जवाब करेंगे.
1971 की लड़ाई से गायब हैं सैनिक
भारत-पाकिस्तान की 1971 की लड़ाई से सुल्तानपुर जिले के वजूपुर गांव के 3 सैनिक लापता हैं. जिसमें फुरकान अहमद पाकिस्तान की कोट लखपत जेल में लंबे समय से बंद हैं. दो बार वहां से परिवार के पास फोन भी आ चुका है. लगभग 1 साल पहले फुरकान की आस देखते हुए उनकी पत्नी की मौत भी हो गई. हालांकि, अभी परिवार ने उम्मीद नहीं छोड़ी है.
यह भी पढ़े:भाजपा का जितना बड़ा नेता वो उतना ही बड़ा झूठ बोलता है : धर्मेंद्र यादव
गांव के प्रधान जलीस अहमद ने बताया कि रहमत अहमद, फुरकान अहमद और आजाद साहब पाकिस्तान की जेल में बंद हैं. ये लोग लड़ते-लड़ते पाकिस्तान अधिकृत क्षेत्र में चले गए और वहां बंदी बना लिए गए थे. हम लंबे समय से उनकी आजादी की मांग कर रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप