ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री बोले, विपक्ष का वैक्सीन पर आक्षेप भारतीय वैज्ञानिकों का अपमान - स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह

सुलतानपुर में उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कोविड-19 वैक्सीन पर विपक्ष की तरफ से उठाए जा रहे प्रश्न चिह्न को भारतीय वैज्ञानिकों की विश्वसनीयता पर सवाल बताया है. कहा कि भारतीय वैज्ञानिकों ने 8 प्रकार के वैक्सीन बनाए हैं. इनका विदेशों में निर्यात किया जा रहा है. वैक्सीन स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित और अनिवार्य है.

सुलतानपुर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह
सुलतानपुर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 7:01 PM IST

सुलतानपुर : उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री और सुलतानपुर के नोडल मंत्री गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल हुए. वहां पर मंगलवार को उन्होंने पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी और डीएम रमेश गुप्ता के साथ परेड की सलामी ली. उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया.

गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री.
मंत्री बोले, दूसरे चरण की वैक्सीन की चल रही तैयारीचिकित्सा मंत्री जयप्रकाश सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों के बाद दूसरे चरण में कोरोना फाइटर्स को वैक्सीन देने की तैयारी की जा रही है. विवरण फीड किया जा रहा है. विपक्ष की तरफ से कोरोना वैक्सीन पर उठाए जा रहे सवाल पर मंत्री ने कहा कि भारतीय वैज्ञानिकों ने वैक्सीन बनाई है, न कि भारतीय जनता पार्टी ने. सवाल उठाना भारतीय वैज्ञानिकों के सम्मान को ठेस पहुंचाने जैसा है. मंत्री ने कहा कि 8 प्रकार की वैक्सीन वैज्ञानिकों ने तैयार की है. उसे विदेशों में भी निर्यात किया जा रहा है.
सुलतानपुर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह
सुलतानपुर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह
कलेक्ट्रेट में डीएम ने किया ध्वजारोहणशहर के पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने पहुंचे मंत्री जयप्रकाश सिंह ने पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई की. इससे पूर्व डीएम ने कलेक्ट्रेट में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने विकास भवन और सभी विभागीय अधिकारियों ने अपने अपने कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्रगान गाया.
गणतंत्र दिवस की परेड
गणतंत्र दिवस की परेड

सुलतानपुर : उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री और सुलतानपुर के नोडल मंत्री गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल हुए. वहां पर मंगलवार को उन्होंने पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी और डीएम रमेश गुप्ता के साथ परेड की सलामी ली. उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया.

गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री.
मंत्री बोले, दूसरे चरण की वैक्सीन की चल रही तैयारीचिकित्सा मंत्री जयप्रकाश सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों के बाद दूसरे चरण में कोरोना फाइटर्स को वैक्सीन देने की तैयारी की जा रही है. विवरण फीड किया जा रहा है. विपक्ष की तरफ से कोरोना वैक्सीन पर उठाए जा रहे सवाल पर मंत्री ने कहा कि भारतीय वैज्ञानिकों ने वैक्सीन बनाई है, न कि भारतीय जनता पार्टी ने. सवाल उठाना भारतीय वैज्ञानिकों के सम्मान को ठेस पहुंचाने जैसा है. मंत्री ने कहा कि 8 प्रकार की वैक्सीन वैज्ञानिकों ने तैयार की है. उसे विदेशों में भी निर्यात किया जा रहा है.
सुलतानपुर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह
सुलतानपुर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह
कलेक्ट्रेट में डीएम ने किया ध्वजारोहणशहर के पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने पहुंचे मंत्री जयप्रकाश सिंह ने पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई की. इससे पूर्व डीएम ने कलेक्ट्रेट में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने विकास भवन और सभी विभागीय अधिकारियों ने अपने अपने कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्रगान गाया.
गणतंत्र दिवस की परेड
गणतंत्र दिवस की परेड
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.