सुलतानपुर : उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री और सुलतानपुर के नोडल मंत्री गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल हुए. वहां पर मंगलवार को उन्होंने पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी और डीएम रमेश गुप्ता के साथ परेड की सलामी ली. उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया.
स्वास्थ्य मंत्री बोले, विपक्ष का वैक्सीन पर आक्षेप भारतीय वैज्ञानिकों का अपमान - स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह
सुलतानपुर में उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कोविड-19 वैक्सीन पर विपक्ष की तरफ से उठाए जा रहे प्रश्न चिह्न को भारतीय वैज्ञानिकों की विश्वसनीयता पर सवाल बताया है. कहा कि भारतीय वैज्ञानिकों ने 8 प्रकार के वैक्सीन बनाए हैं. इनका विदेशों में निर्यात किया जा रहा है. वैक्सीन स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित और अनिवार्य है.
सुलतानपुर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह
सुलतानपुर : उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री और सुलतानपुर के नोडल मंत्री गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल हुए. वहां पर मंगलवार को उन्होंने पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी और डीएम रमेश गुप्ता के साथ परेड की सलामी ली. उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया.