सुलतानपुर: जिले के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र में जमीन के विवाद में कूड़ा उठाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें कई लोग घायल हुए. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. लखनऊ ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है.
कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के कादीपुर खुर्द मजरा अंतर्गत राम शब्द मिश्र और मातादीन मिश्र के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. शुक्रवार को कूड़ा उठाने को लेकर दोनों परिवार के लोग आमने-सामने हो गए. इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी डंडों से हमला कर दिया.
इस घटना में शैलेंद्र नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में परिजन शैलेंद्र को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया. वहींं लखनऊ ट्रामा सेंटर पहुंचने से पहले ही शैलेंद्र की मौत हो गई. सूचना पर कादीपुर कोतवाल केके मिश्रा और क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों से वार्ता कर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया.
क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र कुमार का कहना है कि रामशब्द मिश्र और मातादीन मिश्र के बीच जमीन का विवाद चल रहा था. कूड़ा उठाने के विवाद में दोनों पक्षों के बीच भिड़ंत हो गई. घटना में युवक शैलेंद्र को गंभीर चोट लगी. उसे इलाज के लिए लखनऊ ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही शैलैंद्र की मौत हो गई.
कोतवाल मुताबिक मामले में 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. वहीं मामले में मुकदमा दर्ज कर लगातार विवेचना कराई जा रही है. पुलिस टीम गांव में तैनात कर दी गई है.