ETV Bharat / state

सुल्तानपुर: डांटने पर बौखलाए बेटे ने मां को पीट-पीटकर मार डाला - up news in hindi

मामूली डांट-फटकार पर बौखलाए बेटे ने डंडे से पीट-पीटकर अपनी ही मां की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में लिया है. पुलिस हत्यारोपी बेटे को विक्षिप्त बता रही है.

etv bharat
बेटे ने डंडे से पीट-पीटकर की मां की हत्या
author img

By

Published : May 24, 2022, 12:52 PM IST

सुल्तानपुर: मामूली डांट-फटकार पर कलयुगी बेटे ने डंडे से पीट-पीटकर अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर सोमवार की रात पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपी बेटे को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पुलिस हत्यारोपी बेटे को विक्षिप्त बता रही है.

सुल्तानपुर जिले के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बढ़ौनाडीह गांव में बीती रात आशा देवी (50) घर के बाहर बर्तन धो रही थीं. आशा देवी ने घर के काम और अन्य बातों को लेकर बेटे शनि को डांटा-फटकार लगाई. डांटने पर बौखलाए सिरफिरे बेटे ने डंडे से अपनी मां को पीटना शुरू कर दिया. लगातार प्रहार से आशा देवी की मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

थानाध्यक्ष राज कुमार वर्मा ने पुलिस बल के साथ कड़ी मशक्कत करते हुए हत्यारोपी बेटे शनि को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया गया है. इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है. आशा देवी के घर पर ग्रामीणों का जमावड़ा लगा हुआ है. पुलिस हत्यारोपी बेटे को मानसिक रूप से विक्षिप्त बता रही है.

इसे भी पढ़े-प्रॉपर्टी के लिए भाई ने की भाई की हत्या

पुलिस के मुताबिक आरोपी लड़का विक्षिप्त मालूम होता है. मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है. न्यायालय के आदेश पर जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


सुल्तानपुर: मामूली डांट-फटकार पर कलयुगी बेटे ने डंडे से पीट-पीटकर अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर सोमवार की रात पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपी बेटे को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पुलिस हत्यारोपी बेटे को विक्षिप्त बता रही है.

सुल्तानपुर जिले के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बढ़ौनाडीह गांव में बीती रात आशा देवी (50) घर के बाहर बर्तन धो रही थीं. आशा देवी ने घर के काम और अन्य बातों को लेकर बेटे शनि को डांटा-फटकार लगाई. डांटने पर बौखलाए सिरफिरे बेटे ने डंडे से अपनी मां को पीटना शुरू कर दिया. लगातार प्रहार से आशा देवी की मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

थानाध्यक्ष राज कुमार वर्मा ने पुलिस बल के साथ कड़ी मशक्कत करते हुए हत्यारोपी बेटे शनि को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया गया है. इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है. आशा देवी के घर पर ग्रामीणों का जमावड़ा लगा हुआ है. पुलिस हत्यारोपी बेटे को मानसिक रूप से विक्षिप्त बता रही है.

इसे भी पढ़े-प्रॉपर्टी के लिए भाई ने की भाई की हत्या

पुलिस के मुताबिक आरोपी लड़का विक्षिप्त मालूम होता है. मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है. न्यायालय के आदेश पर जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.