सुलतानपुर : जिले में हो रहे छठे चरण के चुनाव के दौरान लोगों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. बीमारी से जूझ रहे वृद्ध और शरीर की असमर्थता से परेशान दिव्यांग मतदान के लिए सुलतानपुर जिले में खुलकर निकलते दिखाई दे रहे हैं. वहीं दिव्यांगों ने वोट देने के बाद कहा कि मतदान करने के लिए जैसे बीमारी ही गायब हो गई है.
क्या कहना है मतदाताओं का
- सुलतानपुर के राजकीय महिला इंटर कॉलेज में मतदान करने आई यहां की पूर्व प्रवक्ता 50 वर्षीय अन्नपूर्णा पांडेय कहती हैं कि मतदान करके बहुत अच्छा महसूस हो रहा है.
- बुजुर्ग शांति देवी कि मानें तो मतदान महत्वपूर्ण है. इसलिए सुबह-सुबह सबसे पहले वोट डालने आए हैं.
- सावित्री पांडेय का कहना है कि मतदान को अहमियत देने के लिए सब काम छोड़कर पहले वोट करने आए हैं.
- 90 साल की दिव्यांग महिला विमला पांडेय कहती हैं कि मतदान सबसे आवश्यक होता है. सबसे पहले वोट देने का काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीमारी जैसे गायब सी हो गई है.
- शहर के जीजीआईसी, शास्त्री नगर, पयागीपुर, सीता कुंड, विवेक नगर, करौंदिया, निराला नगर, राहुल चौराहे, शास्त्री नगर, पंच रास्ता समेत लंभुआ, कादीपुर, जयसिंहपुर और बल्दीराय तहसील में बुजुर्गों में बड़े पैमाने पर उत्साह देखा गया.