ETV Bharat / state

सुलतानपुर: बर्खास्तगी का संदेश मिलते ही सड़कों पर उतरीं नर्स, स्वास्थ्य सेवा हुई ठप - सुलतानपुर जिला अस्पताल

सुलतानपुर जिला अस्पताल में तैनात संविदा नर्सों ने बर्खास्तगी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. नर्सों के अस्पताल में न रहने के कारण जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवा ठप हो गई. नर्सों का कहना है कि हम बेरोजगार हो जाएंगे तो हमारे परिवार का पालन-पोषण कैसे होगा.

प्रदर्शन करतीं संविदा पर तैनात नर्स.
author img

By

Published : Mar 5, 2019, 3:20 PM IST

सुलतानपुर: शासन से बर्खास्तगी का संदेश मिलते ही जिला अस्पताल में संविदा पर तैनात सभी नर्स सड़कों पर उतर आईं. इस दौरान नर्सों ने जमकर प्रदर्शन किया. नर्सों के अस्पताल में न रहने के कारण जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवा ठप हो गई. नर्सों का कहना है कि हम बेरोजगार हो जाएंगे तो हमारे परिवार का पालन-पोषण कैसे होगा.

दरअसल सुलतानपुर जिला अस्पताल में 34 संविदाकर्मी नर्स तैनात हैं, जिनकी विभिन्न वार्डों में ड्यूटी लगाई गई है. इन नर्सों को जनरल वार्ड, मेडिसिन वार्ड, सर्जरी वार्ड सहित महिला विभाग में अहम जिम्मेदारी दी गई है. यह मरीजों को दवा देने और चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने के लिए अधिकृत की गई हैं. वहीं मंगलवार को शासन से संदेश आया कि जब नियमित नर्सिंग की तैनाती होगी तो इन्हें हटा दिया जाएगा.

विरोध प्रदर्शन करतीं नर्स.

बताया जा रहा है कि इसी व्यवस्था के तहत संविदा पर तैनात नर्सों की बर्खास्त करने की तैयारी कर ली गई है. इसके लिए शासन से एक संदेश मोबाइल पर दिया गया है. संदेश आते ही महिलासंविदा पद पर तैनात इन नर्सों की धड़कनें बढ़ गईं. संदेश मिलते ही नर्सों ने जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा बंद कर दी और धरना प्रदर्शन पर उतर आईं. जिला अस्पताल परिसर में नारेबाजी करते हुए शासन-व्यवस्था पर तीखे प्रहार किए.

undefined

नर्सों का कहना है कि हम बेरोजगार हो जाएंगे तो हमारे परिवार का पालन पोषण कैसे होगा? जिला प्रशासन की व्यवस्था पर कटाक्ष करते हुए नर्सों ने कहा कि बेरोजगारी से बचाने के लिए शासन को ठोस कदम उठाना चाहिए, लेकिन उल्टा शासन हमें ही निकाल रहा है. नर्सों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए सीएमएस बीपीसिंह मौके पर पहुंच गए. सीएमएस बीपीसिंह ने उनकी समस्याओं को शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया.

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर बीपी सिंह ने कहा कि वह नर्सों की समस्या से अवगत हैं. उन्होंने नर्सों को आश्वासन भी दिया है. उनकी मांगों को शासन स्तर तक पहुंचाया जाएगा और उन्हें नियमित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा, जिससे उन्हें बेरोजगारी से बचाया जा सके.

सुलतानपुर: शासन से बर्खास्तगी का संदेश मिलते ही जिला अस्पताल में संविदा पर तैनात सभी नर्स सड़कों पर उतर आईं. इस दौरान नर्सों ने जमकर प्रदर्शन किया. नर्सों के अस्पताल में न रहने के कारण जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवा ठप हो गई. नर्सों का कहना है कि हम बेरोजगार हो जाएंगे तो हमारे परिवार का पालन-पोषण कैसे होगा.

दरअसल सुलतानपुर जिला अस्पताल में 34 संविदाकर्मी नर्स तैनात हैं, जिनकी विभिन्न वार्डों में ड्यूटी लगाई गई है. इन नर्सों को जनरल वार्ड, मेडिसिन वार्ड, सर्जरी वार्ड सहित महिला विभाग में अहम जिम्मेदारी दी गई है. यह मरीजों को दवा देने और चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने के लिए अधिकृत की गई हैं. वहीं मंगलवार को शासन से संदेश आया कि जब नियमित नर्सिंग की तैनाती होगी तो इन्हें हटा दिया जाएगा.

विरोध प्रदर्शन करतीं नर्स.

बताया जा रहा है कि इसी व्यवस्था के तहत संविदा पर तैनात नर्सों की बर्खास्त करने की तैयारी कर ली गई है. इसके लिए शासन से एक संदेश मोबाइल पर दिया गया है. संदेश आते ही महिलासंविदा पद पर तैनात इन नर्सों की धड़कनें बढ़ गईं. संदेश मिलते ही नर्सों ने जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा बंद कर दी और धरना प्रदर्शन पर उतर आईं. जिला अस्पताल परिसर में नारेबाजी करते हुए शासन-व्यवस्था पर तीखे प्रहार किए.

undefined

नर्सों का कहना है कि हम बेरोजगार हो जाएंगे तो हमारे परिवार का पालन पोषण कैसे होगा? जिला प्रशासन की व्यवस्था पर कटाक्ष करते हुए नर्सों ने कहा कि बेरोजगारी से बचाने के लिए शासन को ठोस कदम उठाना चाहिए, लेकिन उल्टा शासन हमें ही निकाल रहा है. नर्सों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए सीएमएस बीपीसिंह मौके पर पहुंच गए. सीएमएस बीपीसिंह ने उनकी समस्याओं को शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया.

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर बीपी सिंह ने कहा कि वह नर्सों की समस्या से अवगत हैं. उन्होंने नर्सों को आश्वासन भी दिया है. उनकी मांगों को शासन स्तर तक पहुंचाया जाएगा और उन्हें नियमित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा, जिससे उन्हें बेरोजगारी से बचाया जा सके.

Intro:शीर्षक - बर्खास्तगी का मैसेज मिलते ही सड़क पर उतरी नर्स। प्रदर्शन, स्वास्थ्य सेवा ठप।


संविदा पर तैनात जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में नर्स है। इनमें से 34 नर्सों को बर्खास्त करने का मैसेज शासन की तरफ से दिया गया है। मोबाइल पर मैसेज आते ही नर्सों ने स्वास्थ्य सेवा बंद कर दी और धरना प्रदर्शन पर उतर आए। जिला अस्पताल परिसर में नारेबाजी करते हुए व्यवस्था पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि हम बेरोजगार हो जाएंगे तो हमारे परिवार का पालन पोषण कैसे होगा। नर्सों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए सीएमएस बी बी सिंह मौके पर पहुंचे। उन्हें समझाया और उनकी समस्याओं को शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। प्रभारी मंत्री के कार्यक्रम के पूर्व अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए।


Body:जिला अस्पताल सुल्तानपुर में 34 संविदा पर तैनात नर्स हैं। जो विभिन्न वार्डों में लगाई गई हैं। इन्हें जनरल वार्ड, मेडिसिन वार्ड, सर्जरी वार्ड समेत महिला विभाग में अहम जिम्मेदारी दी गई है। यह मरीजों को दवा देने और चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने के लिए अधिकृत की गई हैं। एक निर्देश आया था कि जब नियमित नर्सिंग की तैनाती होगी तो इन्हें हटा दिया जाएगा । बताया जाता है कि इसी व्यवस्था के तहत इन्हें बर्खास्त करने की तैयारी कर ली गई है। शासन से एक मैसेज मोबाइल पर दिया गया है । जिसके बाद इन संविदा कर्मचारियों की पेशगी और धड़कन बढ़ गई हैं। मैसेज के बाद इन लोगों ने जिला प्रशासन की व्यवस्था पर कटाक्ष किए। इनका कहना है कि बेरोजगारी से बचाने के लिए शासन को ठोस कदम उठाया जाना चाहिए।


Conclusion:मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर बी पी सिंह ने कहा कि नर्सों की समस्या से भी अवगत हैं। उन्होंने नर्सों को आश्वासन भी दिया है। उनकी मांगों को शासन स्तर पर पहुंचाया जाएगा। उन्हें नियमित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। जिससे उन्हें बेरोजगारी से बचाया जा सके।

आशुतोष मिश्रा, 9121293029
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.