सुलतानपुर: रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के आते ही नलों में पानी बंद कर दिया जाता है. इससे यात्रियों में हाहाकार मचा है और वह मजबूरन बोतल बंद पानी खरीदते हैं. इस पूरे कारोबार में निचले स्तर से लेकर ऊपर तक के अफसर शामिल हैं. मंडल रेल प्रबंधक से जब इस बारे में पूछा गया तो वह भी तकनीकी खराबी को वजह बताकर पल्ला झाड़ते नजर आए.
क्या है मामला
⦁ लखनऊ मंडल के अंतर्गत सुल्तानपुर को मॉडल स्टेशन का दर्जा दिया गया है.
⦁ यूं तो यहां प्लेटफार्म पर वाटर कूलर लगे हैं. पानी की टोंटी हर 10 फीट पर लगाई गई हैं, लेकिन इन टोंटियों से पानी नहीं मिलता है.
⦁ ट्रेन आते ही पानी बंद हो जाता है और ट्रेन जाते ही पानी फिर से चला दिया जाता है.
⦁ ये सब केवल स्टेशन पर मौजूद बोतल बंद पानी की बिक्री बढ़ाने के लिए किया जाता है.
⦁ रेलवे सुरक्षा बल से लेकर राजकीय रेलवे पुलिस सब इस कारनामे में संलिप्त बताए जा रहे हैं.
तीन-चार महीने पहले पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी. तीन-चार हफ्ते पहले इसमें सुधार किया गया है. पूरी पेयजल आपूर्ति को नए सिरे से विकसित किया जाना है. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया अपनाई गई है. जल्द इसे मॉडर्न पाइपलाइन सिस्टम में तब्दील कर दिया जाएगा.
-संजय कुमार त्रिपाठी, मंडल रेल प्रबंधक