सुलतानपुर : लखीमपुर हिंसा मामले में मंत्री के बेटे आरोपी आशीष मिश्र की जमानत पर सवाल उठाने के बाद मंगलवार को एक बार फिर सांसद मेनका गांधी ने न्यायपालिका की निष्पक्षता पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है. उन्होंने कहा कि यदि देश में एक समान न्याय व्यवस्था होती तो कितना अच्छा होता.
सांसद मेनका गांधी ने गुजरात में एसबीआई बैंक में हुए 23 हजार करोड़ के ऋण घोटाले पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि एक सामान्य नागरिक को 15,000 बिजली के बकाए पर आरसी जारी की जाती है. जबकि इतने बड़े बैंक घोटाले के आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः लखीमपुर कांड पर मेनका गांधी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- लाखों लोग उठा रहे कोर्ट के आदेश पर सवाल
इसौली विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान सांसद मेनका गांधी ने भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश बजरंगी का चुनाव प्रचार कर लोकतंत्र को मजबूत करने का आह्वान किया. इस दौरान वह अरवल गांव में लोगों से मिलीं और उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया. भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश बजरंगी ने नागरिकों का हाथ उठाकर अभिवादन किया और कहा कि जीतने के बाद नागरिकों की समस्या पर प्राथमिकता से ध्यान दिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप