ETV Bharat / state

सांसद मेनका गांधी बोलीं-गुरु की नैतिकता को बदनाम करने वाले शिक्षकों को दिखाएं बाहर का रास्ता - राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार मिशन

सांसद मेनका गांधी शनिवार को सुलतानपुर पहुंचीं. इस दौरान उन्होंन महिलाओं को जागरूक किया. कहा कि स्वरोजगार की दिशा में महिलाओं को पैसा मिलने से ताकत मिलती है. महिलाओं को चार चीजों की ट्रेनिंग दी जा रही है.

सांसद मेनका गांधी ने महिलाओं को किया जागरूक.
सांसद मेनका गांधी ने महिलाओं को किया जागरूक.
author img

By

Published : May 20, 2023, 5:14 PM IST

सांसद मेनका गांधी ने महिलाओं को किया जागरूक.

सुलतानपुर : सांसद मेनका गांधी शनिवार को कूरेभार ब्लॉक परिसर में पहुंचीं. इस दौरान उनका स्थानीय लोगों ने स्वागत किया. कस्बे के हरिराम का पुरवा में आयोजित स्वरोजगार कार्यक्रम में उन्होंने हिस्सा लिया. उन्होंने स्थानीय महिलाओं से स्वरोजगार से जुड़ने का आह्रान किया. इसके अलावा राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार मिशन से जुड़ी महिलाओं को उत्साहित किया. इस दौरान सांसद ने कहा कि गुरु की नैतिकता को बदनाम करने वाले शिक्षकों को बाहर का रास्ता दिखाया जाए.

सांसद ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि रोजाना पांच से 10 प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण करें. गैरहाजिर शिक्षकों को बाहर का रास्ता दिखाने की आवश्यकता है. कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार मिशन से जुड़ी महिलाओं ने भी हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री आवास योजना और मनरेगा जॉब कार्ड धारकों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सांसद मेनका गांधी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप स्वरोजगार से जुड़ी हैं, अपने हाथों को मजबूत करिए. इस दौरान उनके प्रतिनिधि रंजीत कुमार मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी, अरुण कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

वहीं मीडिया से बातचीत में सांसद ने कहा कि औरतों को सबसे ज्यादा जरूरत घर की होती है. प्रधानमंत्री ने आवास की जो सुविधा दी है उससे महिलाओं का मनोबल बढ़ा है. हमारी कोशिश होगी कि 100000 लोगों को और पीएम आवास की सुविधा दी जाए. स्वरोजगार की दिशा में महिलाओं को पैसा मिलने से ताकत मिलती है. हम चार चीजों की ट्रेनिंग दे रहे हैं. महिलाएं यदि ट्रेनिंग ले लें तो हम उन्हें ट्रेंड कर दें. हमारे जिले में पशु बाजार नहीं लगेगी. हमारे जिले में 2000 बेसिक विद्यालय के शिक्षक हैं. बीएसए को कहा है कि रोजाना विद्यालयों में छापामारी करें.

स्वरोजगार मिशन से जुड़ी हुई महिलाओं का कहना है कि सांसद मेनका गांधी के आह्वान से हमें बड़ा बल मिला है. हम काफी आशावान हैं कि इस कार्यक्रम के तहत हमें रोजगार मिलेगा. हम अपने और अपने बच्चों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने में कामयाब होंगे. स्थानीय अफसरों का भी बड़ा सहयोग हमें मिल रहा है.

यह भी पढ़ें : मेनका गांधी बोली, IAS बनने के बाद अफसरों को लगता है कि भ्रष्टाचार और गरीबों से पैसा कमाने का टिकट मिल गया

सांसद मेनका गांधी ने महिलाओं को किया जागरूक.

सुलतानपुर : सांसद मेनका गांधी शनिवार को कूरेभार ब्लॉक परिसर में पहुंचीं. इस दौरान उनका स्थानीय लोगों ने स्वागत किया. कस्बे के हरिराम का पुरवा में आयोजित स्वरोजगार कार्यक्रम में उन्होंने हिस्सा लिया. उन्होंने स्थानीय महिलाओं से स्वरोजगार से जुड़ने का आह्रान किया. इसके अलावा राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार मिशन से जुड़ी महिलाओं को उत्साहित किया. इस दौरान सांसद ने कहा कि गुरु की नैतिकता को बदनाम करने वाले शिक्षकों को बाहर का रास्ता दिखाया जाए.

सांसद ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि रोजाना पांच से 10 प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण करें. गैरहाजिर शिक्षकों को बाहर का रास्ता दिखाने की आवश्यकता है. कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार मिशन से जुड़ी महिलाओं ने भी हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री आवास योजना और मनरेगा जॉब कार्ड धारकों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सांसद मेनका गांधी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप स्वरोजगार से जुड़ी हैं, अपने हाथों को मजबूत करिए. इस दौरान उनके प्रतिनिधि रंजीत कुमार मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी, अरुण कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

वहीं मीडिया से बातचीत में सांसद ने कहा कि औरतों को सबसे ज्यादा जरूरत घर की होती है. प्रधानमंत्री ने आवास की जो सुविधा दी है उससे महिलाओं का मनोबल बढ़ा है. हमारी कोशिश होगी कि 100000 लोगों को और पीएम आवास की सुविधा दी जाए. स्वरोजगार की दिशा में महिलाओं को पैसा मिलने से ताकत मिलती है. हम चार चीजों की ट्रेनिंग दे रहे हैं. महिलाएं यदि ट्रेनिंग ले लें तो हम उन्हें ट्रेंड कर दें. हमारे जिले में पशु बाजार नहीं लगेगी. हमारे जिले में 2000 बेसिक विद्यालय के शिक्षक हैं. बीएसए को कहा है कि रोजाना विद्यालयों में छापामारी करें.

स्वरोजगार मिशन से जुड़ी हुई महिलाओं का कहना है कि सांसद मेनका गांधी के आह्वान से हमें बड़ा बल मिला है. हम काफी आशावान हैं कि इस कार्यक्रम के तहत हमें रोजगार मिलेगा. हम अपने और अपने बच्चों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने में कामयाब होंगे. स्थानीय अफसरों का भी बड़ा सहयोग हमें मिल रहा है.

यह भी पढ़ें : मेनका गांधी बोली, IAS बनने के बाद अफसरों को लगता है कि भ्रष्टाचार और गरीबों से पैसा कमाने का टिकट मिल गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.