ETV Bharat / state

4 महीने में ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करें ग्राम प्रधानः मेनका गांधी - Maneka Gandhi appealed to the pradhan

तीन दिवसीय दौरे पर सुलतानपुर पहुंची सांसद मेनका गांधी (MP Maneka Gandhi) ने ग्राम प्रधानों को नसीहत दी. सांसद ने कहा कि ग्राम प्रधान 4 महीने में अपने गांव के लोगों की समस्याओं का समाधान करें.

सांसद मेनका गांधी.
सांसद मेनका गांधी.
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 8:39 PM IST

सुलतानपुरः तीन दिवसीय दौरे पर पहुंची सांसद मेनका गांधी (MP Maneka Gandhi) ने मंगलवार को ग्राम प्रधानों को ग्रामीणों की झगड़ों का निपटारा करने का आह्वान किया. धनपतगंज कूरेभार बल्दीराय ब्लॉक क्षेत्र में प्रधानों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने सांसद मेनका का स्वागत किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद मेनका गांधी ने कहा कि ग्राम प्रधानों को ग्रामीणों की लड़ाई और समस्याओं के बारे में अच्छी तरह से मालूम होता है. इसलिए ग्राम प्रधान ग्रामीणों की समस्याओं और उनकी लड़ाई का समाधान करें. उन्होंने कहा कि प्रधानों की इस कार्य में सेक्रेटरी लेखपाल और पुलिस हमराह बनेंगे.

सांसद मेनका गांधी.
सांसद मेनका गांधी ने कहा कि पिछले पंचायत वर्ष में सुलतानपुर में सूबे में अव्वल स्थान प्राप्त किया था. मुझे उम्मीद है कि इस बार भी उषा सिंह सर्वश्रेष्ठ स्थान विकास के लिए हासिल करेंगी.उन्होंने कहा कि हर ग्राम पंचायत में 100 से अधिक समस्याएं हैं. कोई किसी की नाली तो कोई रास्ता रोक रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार ग्राम प्रधानों को कोई भी चीज मुफ्त में नहीं मिलेगी. यह मैं जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख को कह रही हूं.उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान अपने गांव में विवादों का बेहतरीन ढंग से निस्तारण करेंगे. इसके लिए 4 माह का समय दे रही हूं. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को समाधान करने में कोई अड़चन है तो सेक्रेटरी, पुलिसकर्मी, लेखपाल गांव में उपलब्ध रहेंगे. उन्होंने ग्राम प्रधानों से कहा कि यह न सोंचे कि ग्रामीणों की लड़ाई में पड़ने से उनके वोट पर असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि अच्छा कार्य करके मिसाल बनें. उन्होंने कहा कि मैं रिसौली से हारी, लेकिन वहां सबसे अधिक विकास कार्य किया. इसलिए ग्राम प्रधान 5 साल के लिए ही नहीं, आगे के लिए अपना रास्ता बनाते हुए ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करें.

इसे भी पढ़ें-कहीं आपके बच्चे न कहें कि मेरा बाप चोर था...पढ़िए ऐसा क्यों बोलीं मेनका गांधी

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह व शिवकुमार सिंह ब्लाक प्रमुख ने सांसद मेनका गांधी का अभिनंदन किया. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार, भाजपा नेता रामचंद्र मिश्र, बबीता तिवारी, विजय सिंह रघुवंशी, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि, राजभर शुक्ल, दीपू उपाध्याय, आचार्य सूर्यभान पांडे, नौशाद अहमद, प्रधान हजारी लाल साहू , बलराम यादव, अमन सोनी, अकील अहमद, धर्मेंद्र तिवारी, अजय मिश्र, गोनू मिश्र आदि मौजूद रहे.

सुलतानपुरः तीन दिवसीय दौरे पर पहुंची सांसद मेनका गांधी (MP Maneka Gandhi) ने मंगलवार को ग्राम प्रधानों को ग्रामीणों की झगड़ों का निपटारा करने का आह्वान किया. धनपतगंज कूरेभार बल्दीराय ब्लॉक क्षेत्र में प्रधानों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने सांसद मेनका का स्वागत किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद मेनका गांधी ने कहा कि ग्राम प्रधानों को ग्रामीणों की लड़ाई और समस्याओं के बारे में अच्छी तरह से मालूम होता है. इसलिए ग्राम प्रधान ग्रामीणों की समस्याओं और उनकी लड़ाई का समाधान करें. उन्होंने कहा कि प्रधानों की इस कार्य में सेक्रेटरी लेखपाल और पुलिस हमराह बनेंगे.

सांसद मेनका गांधी.
सांसद मेनका गांधी ने कहा कि पिछले पंचायत वर्ष में सुलतानपुर में सूबे में अव्वल स्थान प्राप्त किया था. मुझे उम्मीद है कि इस बार भी उषा सिंह सर्वश्रेष्ठ स्थान विकास के लिए हासिल करेंगी.उन्होंने कहा कि हर ग्राम पंचायत में 100 से अधिक समस्याएं हैं. कोई किसी की नाली तो कोई रास्ता रोक रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार ग्राम प्रधानों को कोई भी चीज मुफ्त में नहीं मिलेगी. यह मैं जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख को कह रही हूं.उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान अपने गांव में विवादों का बेहतरीन ढंग से निस्तारण करेंगे. इसके लिए 4 माह का समय दे रही हूं. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को समाधान करने में कोई अड़चन है तो सेक्रेटरी, पुलिसकर्मी, लेखपाल गांव में उपलब्ध रहेंगे. उन्होंने ग्राम प्रधानों से कहा कि यह न सोंचे कि ग्रामीणों की लड़ाई में पड़ने से उनके वोट पर असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि अच्छा कार्य करके मिसाल बनें. उन्होंने कहा कि मैं रिसौली से हारी, लेकिन वहां सबसे अधिक विकास कार्य किया. इसलिए ग्राम प्रधान 5 साल के लिए ही नहीं, आगे के लिए अपना रास्ता बनाते हुए ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करें.

इसे भी पढ़ें-कहीं आपके बच्चे न कहें कि मेरा बाप चोर था...पढ़िए ऐसा क्यों बोलीं मेनका गांधी

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह व शिवकुमार सिंह ब्लाक प्रमुख ने सांसद मेनका गांधी का अभिनंदन किया. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार, भाजपा नेता रामचंद्र मिश्र, बबीता तिवारी, विजय सिंह रघुवंशी, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि, राजभर शुक्ल, दीपू उपाध्याय, आचार्य सूर्यभान पांडे, नौशाद अहमद, प्रधान हजारी लाल साहू , बलराम यादव, अमन सोनी, अकील अहमद, धर्मेंद्र तिवारी, अजय मिश्र, गोनू मिश्र आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.