सुलतानपुरः तीन दिवसीय दौरे पर पहुंची सांसद मेनका गांधी (MP Maneka Gandhi) ने मंगलवार को ग्राम प्रधानों को ग्रामीणों की झगड़ों का निपटारा करने का आह्वान किया. धनपतगंज कूरेभार बल्दीराय ब्लॉक क्षेत्र में प्रधानों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने सांसद मेनका का स्वागत किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद मेनका गांधी ने कहा कि ग्राम प्रधानों को ग्रामीणों की लड़ाई और समस्याओं के बारे में अच्छी तरह से मालूम होता है. इसलिए ग्राम प्रधान ग्रामीणों की समस्याओं और उनकी लड़ाई का समाधान करें. उन्होंने कहा कि प्रधानों की इस कार्य में सेक्रेटरी लेखपाल और पुलिस हमराह बनेंगे.
इसे भी पढ़ें-कहीं आपके बच्चे न कहें कि मेरा बाप चोर था...पढ़िए ऐसा क्यों बोलीं मेनका गांधी
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह व शिवकुमार सिंह ब्लाक प्रमुख ने सांसद मेनका गांधी का अभिनंदन किया. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार, भाजपा नेता रामचंद्र मिश्र, बबीता तिवारी, विजय सिंह रघुवंशी, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि, राजभर शुक्ल, दीपू उपाध्याय, आचार्य सूर्यभान पांडे, नौशाद अहमद, प्रधान हजारी लाल साहू , बलराम यादव, अमन सोनी, अकील अहमद, धर्मेंद्र तिवारी, अजय मिश्र, गोनू मिश्र आदि मौजूद रहे.