सुल्तानपुर: सुल्तानपुर पहुंची सांसद मेनका गांधी अपने दौरे के अंतिम दिन बल्दीराय तहसील पहुंचीं. यहां उन्होंने चौपाल में क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी दी. इस मौके पर उन्होंने सामुदायिक शौचालयों की दुर्दशा पर चिंता भी जताई. कहा कि कई प्रधानों ने अपने रिश्तेदारों को इनका केयरटेकर बना दिया है. ऐसे में कहीं स्वच्छ भारत अभियान फेल न हो जाए.
सांसद मेनका गांधी ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए की ओर से द्रौपदी मुर्मू को प्रत्याशी बनाए जाने के फैसले को सराहा. कहा कि हमें आदिवासी महिलाओं की बेहतरी के लिए और भी कुछ करना चाहिए. चौपाल में उन्होंने जनसमस्याएं सुनीं. कहा कि लेखपाल लोगों की समस्याएं सुनें और समस्याओं का निदान करें. राजस्व विभाग की बढ़ रही सर्वाधिक शिकायतों पर मेनका गांधी काफी चिंतित नजर आई.
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि प्रशासन ठीक ढंग से अपना काम नहीं कर रहा है, खास तौर पर लेखपाल. जमीन के विवाद व लड़ाई-झगड़े बढ़ते ही जा रहे हैं.डीएम को लेखपाल के साथ बैठक कर समस्या का निदान करना चाहिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप