ETV Bharat / state

सुलतानपुर: सांसद मेनका गांधी ने अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस डाकघर का किया शुभारंभ

पूर्व कैबिनेट मंत्री और सुलतानपुर से सांसद मेनका गांधी स्थानीय विधायक देवमणि दुबे के साथ लंभुआ तहसील मुख्यालय पहुंची. इस दौरान उन्होंने फीता काटकर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस डाकघर का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के डाकघर दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सेवाओं में एक है.

etv bharat
सांसद मेनका गांधी ने किया डाकघर का शुभारंभ
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 11:48 AM IST

सुलतानपुर: सांसद मेनका गांधी ने लंभुआ तहसील मुख्यालय को नए डिजिटल डाकघर की सौगात दी. इस अवसर पर उन्होंने अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस डाकघर का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की पोस्टल सर्विस दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सेवाओं में से एक है.

सांसद मेनका गांधी ने मंच से घोषणा की कि यहां नेटवर्क की समस्या नहीं होगी. फाइबर नेटवर्क के जरिए उपभोक्ताओं का काम प्राथमिकता से और वरीयता पर किया जाएगा. इस अवसर पर उन्होंने जीएम डाकघर से करौंदी कला ब्लॉक में भी एक डाकघर खोलने की मांग की.

सांसद मेनका गांधी ने किया डाकघर का शुभारंभ
सांसद मेनका गांधी ने कहा कि कोविड-19 की समस्याओं के बीच डाकघर ने बेहतरीन कार्य किया है. उन्होंने मंच पर मौजूद जीएम डाकघर का आभार जताते हुए कहा कि करौंदी कला ब्लॉक मुख्यालय पर भी नया डाकघर संचालित कराएं. वहां पर स्थानीय लोगों की बढ़ी मांग देखी जा रही है. मेनका गांधी ने यह भी कहा कि दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सेवा में हिंदुस्तान की डाकघर सेवा अग्रणी है. इसकी जितनी बड़ाई की जाए उतनी ही कम है.

साथ ही यहां आधार कार्ड भी नया बनाया जाएगा. इसके अलावा संशोधन कार्य भी किया जाएग. जिन बच्चों के आधार कार्ड नहीं बने हैं, उनके लिए अलग से जीएम से कैंप लगाने का आह्वान किया और बेहतर सुविधाएं संचालित करने की बात कही गई है.

सुलतानपुर: सांसद मेनका गांधी ने लंभुआ तहसील मुख्यालय को नए डिजिटल डाकघर की सौगात दी. इस अवसर पर उन्होंने अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस डाकघर का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की पोस्टल सर्विस दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सेवाओं में से एक है.

सांसद मेनका गांधी ने मंच से घोषणा की कि यहां नेटवर्क की समस्या नहीं होगी. फाइबर नेटवर्क के जरिए उपभोक्ताओं का काम प्राथमिकता से और वरीयता पर किया जाएगा. इस अवसर पर उन्होंने जीएम डाकघर से करौंदी कला ब्लॉक में भी एक डाकघर खोलने की मांग की.

सांसद मेनका गांधी ने किया डाकघर का शुभारंभ
सांसद मेनका गांधी ने कहा कि कोविड-19 की समस्याओं के बीच डाकघर ने बेहतरीन कार्य किया है. उन्होंने मंच पर मौजूद जीएम डाकघर का आभार जताते हुए कहा कि करौंदी कला ब्लॉक मुख्यालय पर भी नया डाकघर संचालित कराएं. वहां पर स्थानीय लोगों की बढ़ी मांग देखी जा रही है. मेनका गांधी ने यह भी कहा कि दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सेवा में हिंदुस्तान की डाकघर सेवा अग्रणी है. इसकी जितनी बड़ाई की जाए उतनी ही कम है.

साथ ही यहां आधार कार्ड भी नया बनाया जाएगा. इसके अलावा संशोधन कार्य भी किया जाएग. जिन बच्चों के आधार कार्ड नहीं बने हैं, उनके लिए अलग से जीएम से कैंप लगाने का आह्वान किया और बेहतर सुविधाएं संचालित करने की बात कही गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.