ETV Bharat / state

मॉब लिंचिंग का शिकार हुए संत के घर पसरा मातम - mob lynching at palghar in maharashtra

महाराष्ट्र के पालघर में मॉब लिंचिंग का शिकार हुए सन्त सुशील गिरि के घर पर पसरा मातम. परिवार ने की दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग.

मॉब लिंचिंग का शिकार हुए संत के घर पसरा मातम
मॉब लिंचिंग का शिकार हुए संत के घर पसरा मातम
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 9:36 PM IST

Updated : May 28, 2020, 1:04 PM IST

सुलतानपुरः 17 अप्रैल को महाराष्ट्र के पालघर में मॉब लिंचिंग का शिकार हुए 3 संतों की मौत हो गई थी. इनमें से एक सन्त सुशील गिरि चांदा थाना क्षेत्र के प्रतापपुर कमैचा के रहने वाले थे. संत की मौत की जानकारी मिलने के बाद से उनके घर पर मातम पसरा हुआ है.

etv bharat
मॉब लिंचिंग का शिकार हुए संत के घर पसरा मातम


संत सुशील गिरि के बचपन का नाम शिवनारायण उर्फ रिंकू दुबे था. घर वालों से मिली जानकारी के अनुसार संत सुशील गिरी 16 वर्ष की आयु में ही संतों का सानिध्य प्राप्त कर घर छोड़ चुके थे. कुछ वर्षो बाद मां से भिक्षा लेने घर पर आये तो घर वालों ने बहुत समझाया बुझाया परन्तु नही माने फिर संतों के पास वापस आश्रम चले गए. बाद में दूसरे तीसरे वर्ष अपनी जीवित मां का हाल-चाल लेने कभी-कभी घर पर आते जाते थे. शिवनारायण उर्फ रिंकू अपने पांच भाइयो में सबसे छोटे थे.

etv bharat
मॉब लिंचिंग का शिकार हुए संत के घर पसरा मातम

संत सुशील गिरि की मां मनराजी देवी ने जबसे पुत्र की मौत की खबर सुनी है बहुत दुखी हैं. पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है. संत की माता ने सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि उनके पुत्र को न्याय मिलना चाहिए. महाराष्ट्र व केंद्र सरकार से दोषियों को फांसी की सजा की मांग की गई है.

सुलतानपुरः 17 अप्रैल को महाराष्ट्र के पालघर में मॉब लिंचिंग का शिकार हुए 3 संतों की मौत हो गई थी. इनमें से एक सन्त सुशील गिरि चांदा थाना क्षेत्र के प्रतापपुर कमैचा के रहने वाले थे. संत की मौत की जानकारी मिलने के बाद से उनके घर पर मातम पसरा हुआ है.

etv bharat
मॉब लिंचिंग का शिकार हुए संत के घर पसरा मातम


संत सुशील गिरि के बचपन का नाम शिवनारायण उर्फ रिंकू दुबे था. घर वालों से मिली जानकारी के अनुसार संत सुशील गिरी 16 वर्ष की आयु में ही संतों का सानिध्य प्राप्त कर घर छोड़ चुके थे. कुछ वर्षो बाद मां से भिक्षा लेने घर पर आये तो घर वालों ने बहुत समझाया बुझाया परन्तु नही माने फिर संतों के पास वापस आश्रम चले गए. बाद में दूसरे तीसरे वर्ष अपनी जीवित मां का हाल-चाल लेने कभी-कभी घर पर आते जाते थे. शिवनारायण उर्फ रिंकू अपने पांच भाइयो में सबसे छोटे थे.

etv bharat
मॉब लिंचिंग का शिकार हुए संत के घर पसरा मातम

संत सुशील गिरि की मां मनराजी देवी ने जबसे पुत्र की मौत की खबर सुनी है बहुत दुखी हैं. पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है. संत की माता ने सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि उनके पुत्र को न्याय मिलना चाहिए. महाराष्ट्र व केंद्र सरकार से दोषियों को फांसी की सजा की मांग की गई है.

Last Updated : May 28, 2020, 1:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.