सुलतानपुर: जिले के सीता कुंड घाट पर 55 घंटे बाद भू समाधि से निकले मौनी महाराज ने देश की व्यवस्था पर करारा कटाक्ष किया. भू समाधि को सफल बताते हुए आरती के पश्चात मौनी महाराज ने कहा कि विश्व में भारत ही एक ऐसा देश है, जहां भगवान मुकदमा लड़ रहे हैं. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है. उन्होंने कहा कि इस यज्ञ का उद्देश्य जल्द से जल्द राम मंदिर का निर्माण कराना है.
12 अगस्त को ली थी भू समाधि
- सुलतानपुर के सीता कुंड घाट पर 12 अगस्त को अमेठी के सगरा पीठाधीश्वर चैतन्य मौनी महाराज ने भू समाधि ली थी.
- समाधि के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए थे.
- वहीं श्रद्धालु महादेव और मौनी महाराज के जयकारे लगाते हुए लंबे समय तक वहां रहे.
- समाधि से निकलने के बाद मीडिया से विशेष बातचीत के दौरान मौनी महाराज ने कहा कि समाधि सफल रही.
- उन्होंने कहा कि यह बेहद अफसोसनाक है कि भारत में भगवान राम मुकदमा लड़ रहे हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.
राम मंदिर निर्माण का मुद्दा देश के लिए आस्था का विषय है. मैंने भगवान से प्रार्थना किया कि न्यायपालिका और सरकार में सामर्थ्य हो, जो त्रिपाल के नीचे भगवान सर्दी, गर्मी, बरसात सह रहे हैं, उनके भव्य मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो.
-मौनी महाराज,पीठाधीश्वर