ETV Bharat / state

55 घंटे बाद भू समाधि से निकले मौनी महाराज, कहा- 'भारत एक ऐसा देश जहां भगवान लड़ रहे मुकदमा' - mouni maharaj took bhumi samadhi

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में मौनी महाराज 55 घंटे बाद भू समाधि से बाहर निकले. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह बेहद अफसोस जनक है कि भारत में भगवान राम मुकदमा लड़ रहे हैं.

55 घंटे बाद भू समाधि से निकले मौनी महाराज.
author img

By

Published : Aug 15, 2019, 10:58 PM IST

सुलतानपुर: जिले के सीता कुंड घाट पर 55 घंटे बाद भू समाधि से निकले मौनी महाराज ने देश की व्यवस्था पर करारा कटाक्ष किया. भू समाधि को सफल बताते हुए आरती के पश्चात मौनी महाराज ने कहा कि विश्व में भारत ही एक ऐसा देश है, जहां भगवान मुकदमा लड़ रहे हैं. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है. उन्होंने कहा कि इस यज्ञ का उद्देश्य जल्द से जल्द राम मंदिर का निर्माण कराना है.

55 घंटे बाद भू समाधि से निकले मौनी महाराज.

12 अगस्त को ली थी भू समाधि

  • सुलतानपुर के सीता कुंड घाट पर 12 अगस्त को अमेठी के सगरा पीठाधीश्वर चैतन्य मौनी महाराज ने भू समाधि ली थी.
  • समाधि के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए थे.
  • वहीं श्रद्धालु महादेव और मौनी महाराज के जयकारे लगाते हुए लंबे समय तक वहां रहे.
  • समाधि से निकलने के बाद मीडिया से विशेष बातचीत के दौरान मौनी महाराज ने कहा कि समाधि सफल रही.
  • उन्होंने कहा कि यह बेहद अफसोसनाक है कि भारत में भगवान राम मुकदमा लड़ रहे हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

राम मंदिर निर्माण का मुद्दा देश के लिए आस्था का विषय है. मैंने भगवान से प्रार्थना किया कि न्यायपालिका और सरकार में सामर्थ्य हो, जो त्रिपाल के नीचे भगवान सर्दी, गर्मी, बरसात सह रहे हैं, उनके भव्य मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो.
-मौनी महाराज,पीठाधीश्वर

सुलतानपुर: जिले के सीता कुंड घाट पर 55 घंटे बाद भू समाधि से निकले मौनी महाराज ने देश की व्यवस्था पर करारा कटाक्ष किया. भू समाधि को सफल बताते हुए आरती के पश्चात मौनी महाराज ने कहा कि विश्व में भारत ही एक ऐसा देश है, जहां भगवान मुकदमा लड़ रहे हैं. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है. उन्होंने कहा कि इस यज्ञ का उद्देश्य जल्द से जल्द राम मंदिर का निर्माण कराना है.

55 घंटे बाद भू समाधि से निकले मौनी महाराज.

12 अगस्त को ली थी भू समाधि

  • सुलतानपुर के सीता कुंड घाट पर 12 अगस्त को अमेठी के सगरा पीठाधीश्वर चैतन्य मौनी महाराज ने भू समाधि ली थी.
  • समाधि के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए थे.
  • वहीं श्रद्धालु महादेव और मौनी महाराज के जयकारे लगाते हुए लंबे समय तक वहां रहे.
  • समाधि से निकलने के बाद मीडिया से विशेष बातचीत के दौरान मौनी महाराज ने कहा कि समाधि सफल रही.
  • उन्होंने कहा कि यह बेहद अफसोसनाक है कि भारत में भगवान राम मुकदमा लड़ रहे हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

राम मंदिर निर्माण का मुद्दा देश के लिए आस्था का विषय है. मैंने भगवान से प्रार्थना किया कि न्यायपालिका और सरकार में सामर्थ्य हो, जो त्रिपाल के नीचे भगवान सर्दी, गर्मी, बरसात सह रहे हैं, उनके भव्य मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो.
-मौनी महाराज,पीठाधीश्वर

Intro:एक्सक्लूसिव स्टोरी
----------
शीर्षक : विश्व में भारत एक ऐसा देश जहां भगवान लड़ रहे मुकदमा : मौनी स्वामी।


सुल्तानपुर में सीता कुंड घाट पर 55 घंटे बाद भूमि समाधि से निकले मौनी महाराज ने देश की व्यवस्था पर करारा कटाक्ष किया। भूमि समाधि को सफल बताते हुए आरती के पश्चात मौनी स्वामी बोले, विश्व में भारत ही एक ऐसा देश है। जहां भगवान मुकदमा लड़ रहे हैं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है । उन्होंने यज्ञ क्या उद्देश्य जल्द से जल्द राम मंदिर का निर्माण कराना बताया।


Body:सुलतानपुर के सीता कुंड घाट पर 12 अगस्त को अमेठी के सगरा पीठाधीश्वर चैतन्य मोनी महाराज ने भूमि समाधि ली थी । समाधि के पश्चात प्रशासन के हाथ पांव फूल गए थे। भक्त और श्रद्धालु महादेव और मोनी महाराज के जयकारे लगाते हुए लंबे समय तक वहां रहे। समाज से निकलने के बाद मीडिया से विशेष बातचीत के दौरान मोनी महाराज ने कहा कि समाधि सफल रही। उन्हें उम्मीद है कि जल्द राम मंदिर का समाधान होगा और भव्य भगवान राम के मंदिर का निर्माण होगा। कहा कि यह बेहद अफसोस जनक है कि भारत में भगवान राम मुकदमा लड़ रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।


Conclusion:बाइट : राम मंदिर निर्माण का मुद्दा जो देश के लिए आस्था का विषय है । इस का संकल्प लेकर में समाधि में गया था। भगवान से प्रार्थना किया कि न्यायपालिका और सरकार में सामर्थ्य हो। जो त्रिपाल के नीचे भगवान सर्दी, गर्मी, बरसात सह रहे हैं । उनके भव्य मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो।
चैतन्य मौनी महाराज, सगरा पीठाधीश्वर अमेठी




आशुतोष मिश्रा, सुल्तानपुर, 94 15049 256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.