ETV Bharat / state

सुलतानपुर में दिनदहाड़े घर में घुसकर मां-बेटी की गला रेत कर हत्या - मां बेटी की गला रेत कर हत्या

सुलतानपुर में दिनदहाड़े घर में घुसकर मां-बेटी की गला रेत कर हत्या कर दी गई. पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

ETV BHARAT
मां बेटी की गला रेत कर हत्या
author img

By

Published : Jun 28, 2022, 9:06 PM IST

सुलतानपुरः जिले के लंभुआ तहसील मुख्यालय पर दिनदहाड़े मां-बेटी की गला रेत कर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी फरार हो गए. पुलिस मुकदमा दर्ज कर घटना के पीछे की वजह तलाश रही है. दोनों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


लंभुआ कस्बा निवासी रामसुख मोरिया सब्जी की दुकान लगाकर आजीविका चलाते हैं. मंगलवार की दोपहर संदिग्ध हालात में रामसुख मौर्य की पत्नी शकुंतला (50) और बेटी विजयलक्ष्मी ( 21) घर में मृत अवस्था में मिली. दोनों की धारदार हथियार से हत्या की गई है. मौके पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने मामले की जांच पड़ताल की बात कही है.


यह भी पढ़ें:Acid attack: पहले दिया तीन तलाक, फिर पत्नी पर फेंका तेजाब, चेहरा समेत पूरा शरीर झुलसा


घटना के बाद पूरे बाजार में सन्नाटा पसर गया. व्यापारी दुकान बंद कर घर में छुपे हुए हैं. बाजार में अफरा-तफरी का माहौल भी देखा जा रहा है. कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है. बहरहाल पुलिस इस घटना को आशनाई से जोड़कर भी देख रही है. फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर खून के नमूने के साथ साक्ष्य संकलित किए.

थानाध्यक्ष लंभुआ एके सिंह ने बताया कि मां-बेटी की धारदार हथियार से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. घटना के पीछे की वजह की तलाश चल रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट समेत अन्य साक्ष्यों के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सुलतानपुरः जिले के लंभुआ तहसील मुख्यालय पर दिनदहाड़े मां-बेटी की गला रेत कर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी फरार हो गए. पुलिस मुकदमा दर्ज कर घटना के पीछे की वजह तलाश रही है. दोनों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


लंभुआ कस्बा निवासी रामसुख मोरिया सब्जी की दुकान लगाकर आजीविका चलाते हैं. मंगलवार की दोपहर संदिग्ध हालात में रामसुख मौर्य की पत्नी शकुंतला (50) और बेटी विजयलक्ष्मी ( 21) घर में मृत अवस्था में मिली. दोनों की धारदार हथियार से हत्या की गई है. मौके पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने मामले की जांच पड़ताल की बात कही है.


यह भी पढ़ें:Acid attack: पहले दिया तीन तलाक, फिर पत्नी पर फेंका तेजाब, चेहरा समेत पूरा शरीर झुलसा


घटना के बाद पूरे बाजार में सन्नाटा पसर गया. व्यापारी दुकान बंद कर घर में छुपे हुए हैं. बाजार में अफरा-तफरी का माहौल भी देखा जा रहा है. कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है. बहरहाल पुलिस इस घटना को आशनाई से जोड़कर भी देख रही है. फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर खून के नमूने के साथ साक्ष्य संकलित किए.

थानाध्यक्ष लंभुआ एके सिंह ने बताया कि मां-बेटी की धारदार हथियार से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. घटना के पीछे की वजह की तलाश चल रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट समेत अन्य साक्ष्यों के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.