सुलतानपुर: जिले में 60 साल की वृद्ध महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. साइकिल सवार ने घर पहुंचाने का झांसा इस घटना को अंजाम दिया. जब महिला ने इसका विरोध किया तो युवक ने उसके साथ मारपीट की और उसका सामान भी लेकर फरार हो गया. किसी तरह से महिला के परिजनों ने उसे खोजा, जिसके बाद उसने आपबीती बताई. परिजनों की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
बताया जाता है कि महिला घर जाने के लिए ऑटो पर बैठी और उसने ऑटो चालक को अपने आवास तक जाने का रास्ता बताया. ऑटो चालक भूलवश उसे शहर से 6 किलोमीटर दूर लेकर चला गया और उसे वहीं छोड़ दिया. इसके बाद एक साइकिल सवार युवक वहां पहुंचा और उसने घर पहुंचाने का झांसा देकर अपनी साइकिल पर बिठाया.
इसे भी पढ़ें- उन्नाव रेप केस में कुलदीप सेंगर से जुड़ा फैसला सुरक्षित, 16 दिसंबर को सुनाया जाएगा फैसला
इसके बाद युवक, महिला को एक सुनसान इलाके में ले गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. महिला के विरोध करने पर युवक ने उसके साथ मारपीट भी की. इसके बाद उसने महिला के पास रखा सारा सामान छीना और फरार हो गया.
साइकिल सवार युवक की तरफ से झांसा देकर एक वृद्ध महिला से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. वृद्धा की उम्र 60 वर्ष है. मुकदमा पंजीकृत किया गया है. जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.
-हिमांशु कुमार, पुलिस अधीक्षक