सुलतानपुर: कूरेभार थाना क्षेत्र में मनचलों द्वारा युवती का नहाते समय वीडियो बनाकर वायरल करने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने वीडियो को फेसबुक और व्हाट्सएप पर वायरल कर दिया है. पूरे मामले में युवती ने मां के साथ एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. मनचलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल करने के प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह प्रकरण कूरेभार थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. पीड़िता अपनी मां के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिकायत लेकर पहुंची. मामले में पुलिस अधिकारियों की तरफ से भी कार्रवाई नहीं करने की बात कही जा रही है. आरोप है कि गांव के सुनील सिंह व भूपेंद्र सिंह आए दिन अभद्रता करते रहते हैं. पीड़ित परिवार और आरोपियों के परिवार के बीच 9 जुलाई को बिजली के तार से जुड़े हुए मामले में मारपीट भी हुई थी.
कुछ दिन पहले दोनों पक्षों में हुई थी मारपीट
पीड़िता का कहना है कि घर के लोग बाजार गए थे. इसी बीच आरोपियों ने ये हरकत की. आर्थिक रूप से तंगी के चलते घर में शौचालय व बाथरूम नहीं है. बाहर नहाने की वजह से आरोपियों ने इस हरकत को अंजाम दिया. वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी विजयमल सिंह यादव कहते हैं कि दोनों पक्षों के बीच बिजली के तार को लेकर मारपीट हुई थी. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.