सुलतानपुर: मोबाइल पर मारपीट का एक्शन देखकर 9 साल के साथी पर अजमाना 14 साल के किशोर के लिए जानलेवा साबित हो गया. जहां पिटाई से 9 साल के बच्चे की मौत हो गई. गैर इरादतन हत्या का मुकदमा स्थानीय थाने में पंजीकृत किया गया. जहां आरोपी नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
मामला सुलतानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के फरीदपुर इलाके का है. 14 वर्षीय अनस पुत्र अकील अहमद निवासी फरीदीपुर और ईशान पुत्र रमजान उम्र 9 वर्ष निवासी फरीदीपुर के बीच मारपीट हो गई थी. मोबाइल फोन पर एक्शन देखकर अनस ने ईशान पर हमला बोला. जिसमें ईशान के सिर पर गंभीर चोटें आई. 8 अगस्त को हुई मारपीट के बाद ईशान को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. घटना से इलाके में सनसनी का माहौल है. स्थानीय थाना अध्यक्ष मनबोध तिवारी फरीदीपुर गांव पहुंचे. जहां पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी बच्चे ने मोबाइल से एक्शन सीखकर ईशान पर हमला किया था. जिसमें ईशान की मौके पर ही मौत हो गई.
थानाध्यक्ष मनबोध तिवारी ने बताया कि मोबाइल से एक्शन सीखकर अनस ने इसका इस्तेमाल ईशान पर किया. जिसमें उसके सिर पर गंभीर चोटें आई. जहां इलाज के दौरान ईशान की मौत हो गई. मामले में पहले मारपीट-गाली गलौज संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसे गैर इरादतन हत्या मामले में तब्दील कर दिया.
इसे भी पढ़ें - 5 बच्चों की मां ने प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट