ETV Bharat / state

सुलतानपुर: धर्मगुरुओं से बोले एसपी, बीमारों का कराएं स्वास्थ्य जांच

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में जिला प्रशासन की तरफ से जमाती समुदाय की काउंसलिंग कराने के लिए धर्मगुरुओं की बैठक बुलाई गई. जहां देर रात तक बैठक और विचार विमर्श चलता रहा. इस दौरान पुलिस अधीक्षक बोले जो लोग बाहर से आए हैं उनको सामने लाएं ताकि उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा सके.

सुलतानपुर में जमातियों की होगी काउंसलिंग
सुलतानपुर में जमातियों की होगी काउंसलिंग
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 9:54 AM IST

सुलतानपुर: कोरोना वायरस के प्रसार को बढ़ाने में जमातियों की अहम भूमिका सामने आ रही है. जमाती समुदाय की काउंसलिंग कराने के लिए प्रशासन की तरफ से देर रात धर्मगुरुओं की बैठक बुलाई गई, जिसमें घरों में बीमार लोगों को सामने लाने का आह्वान किया गया. पुलिस अधीक्षक बोले बीमारों की काउंसलिंग कराएं. हम उनका स्वास्थ्य परीक्षण करा सकें, जिससे कोरोना के प्रसार को रोका जा सके.


जिला प्रशासन की तरफ से बुलाई गई बैठक में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई के धर्मगुरु कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां देर रात तक बैठक और विचार-विमर्श का दौर चलता रहा. इस दौरान वरिष्ठ नागरिक भी बुलाए गए, जिसमें अपराध निरोधक समिति समेत विभिन्न पुलिस की सहयोगी इकाइयों व दल और उसके पदाधिकारी भी शामिल रहे.

इस दौरान उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए व्यापक तौर पर विचार विमर्श किया गया. जमाती समुदाय के लोगों से आह्वान किया गया कि वह बीमार लोगों को सामने लाएं, किसी भी खराब परिस्थिति का सामना अकेले न करें, हमें बताएं.

जो लोग बाहर से आए हैं उन्हें पूरी तरीके से लॉकडाउन का अनुपालन करने में सहयोग का आह्वान किया गया. यह भी बताया गया कि जो लोग बाहर से आए हैं उन्हें होम क्वारंटइन किया गया है. बाहर से आए हुए बीमार और परेशान लोगों के बारे में हमें बताएं, उनका इलाज कराएं.

ये भी पढ़ें- सुलतानपुर: सूडान से आए 10 विदेशी प्रतिनिधिमंडल के खिलाफ FIR दर्ज

सुलतानपुर: कोरोना वायरस के प्रसार को बढ़ाने में जमातियों की अहम भूमिका सामने आ रही है. जमाती समुदाय की काउंसलिंग कराने के लिए प्रशासन की तरफ से देर रात धर्मगुरुओं की बैठक बुलाई गई, जिसमें घरों में बीमार लोगों को सामने लाने का आह्वान किया गया. पुलिस अधीक्षक बोले बीमारों की काउंसलिंग कराएं. हम उनका स्वास्थ्य परीक्षण करा सकें, जिससे कोरोना के प्रसार को रोका जा सके.


जिला प्रशासन की तरफ से बुलाई गई बैठक में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई के धर्मगुरु कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां देर रात तक बैठक और विचार-विमर्श का दौर चलता रहा. इस दौरान वरिष्ठ नागरिक भी बुलाए गए, जिसमें अपराध निरोधक समिति समेत विभिन्न पुलिस की सहयोगी इकाइयों व दल और उसके पदाधिकारी भी शामिल रहे.

इस दौरान उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए व्यापक तौर पर विचार विमर्श किया गया. जमाती समुदाय के लोगों से आह्वान किया गया कि वह बीमार लोगों को सामने लाएं, किसी भी खराब परिस्थिति का सामना अकेले न करें, हमें बताएं.

जो लोग बाहर से आए हैं उन्हें पूरी तरीके से लॉकडाउन का अनुपालन करने में सहयोग का आह्वान किया गया. यह भी बताया गया कि जो लोग बाहर से आए हैं उन्हें होम क्वारंटइन किया गया है. बाहर से आए हुए बीमार और परेशान लोगों के बारे में हमें बताएं, उनका इलाज कराएं.

ये भी पढ़ें- सुलतानपुर: सूडान से आए 10 विदेशी प्रतिनिधिमंडल के खिलाफ FIR दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.