ETV Bharat / state

सुलतानपुर: मेनका गांधी करेंगी सीड बम का परीक्षण

author img

By

Published : Dec 2, 2019, 12:38 PM IST

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में भाजपा सांसद ने दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सीड बम के परीक्षण की बात कही. वहीं जिला अस्पताल में हो रहे दलाली के मामले पर उन्होंने अनभिज्ञता जताई.

etv bharat
मेनका गांधी ने किया दौरा.

सुलतानपुर: भाजपा सांसद मेनका गांधी जिले में दौरा करने आईं, जहां पर उन्होंने सीड बम के मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए उसके परीक्षण कराने की बात कही. मेनका गांधी ने लोगों से कहा कि खुद रोजगार परक सेंटर से सीड बम खरीदें. मीडिया से बात करने के दौरान जिला अस्पताल में हो रही दलाली पर सांसद ने अनभिज्ञता दिखाई.

मेनका गांधी ने किया दौरा.

सीड बम का परीक्षण

  • सुलतानपुर की जिलाधिकारी सी इंदुमती ने गोमती नदी के तटों को हरा-भरा करने के लिए सीड बम गिराने की कवायद शुरू की थी.
  • जिले में गोमती नदी के किनारे गिराए गए लगभग 14 लाख सीड बम में अंकुरण कम होने के मुद्दे पर मेनका गांधी ने गंभीरता दिखाई है.
  • सांसद ने कहा कि वे अपने गार्डन में सीड बम गिराएंगी और इसका परीक्षण भी करेंगी.
  • अगस्त से सितंबर माह में हुए सीड बम की बमबारी में कई वैरायटी के बीज शामिल रहे.
  • इसे मिट्टी और गोबर का लेप करके तैयार किया गया.
  • पंचायत विभाग और रोजगार पर कार्यक्रम से जुड़ी महिलाओं को शामिल किया गया, जिससे उन्हें रोजगार भी मिल सके.

इसे भी पढ़ें- जब तक किसानों के हालात नहीं सुधरेगें, तब तक देश की GDP नहीं बढ़ सकती: अखिलेश यादव

जिला अस्पताल में हो रहा दलाली

  • मीडिया से बात करने के दौरान जिला अस्पताल में बड़े पैमाने पर दलाली को लेकर सांसद ने अनभिज्ञता दिखाई.
  • जिला अस्पताल में दलाली के चलते मरीजों को बाहरी लोग इंजेक्शन लगा रहे हैं और पैसा वसूल रहे हैं.
  • कुछ दिन पूर्व इससे संबंधित एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने कुछ दलालों की पिटाई की थी.
  • मामले में उठाए गए सवाल पर मेनका गांधी ने अनभिज्ञता जताई.

सुलतानपुर: भाजपा सांसद मेनका गांधी जिले में दौरा करने आईं, जहां पर उन्होंने सीड बम के मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए उसके परीक्षण कराने की बात कही. मेनका गांधी ने लोगों से कहा कि खुद रोजगार परक सेंटर से सीड बम खरीदें. मीडिया से बात करने के दौरान जिला अस्पताल में हो रही दलाली पर सांसद ने अनभिज्ञता दिखाई.

मेनका गांधी ने किया दौरा.

सीड बम का परीक्षण

  • सुलतानपुर की जिलाधिकारी सी इंदुमती ने गोमती नदी के तटों को हरा-भरा करने के लिए सीड बम गिराने की कवायद शुरू की थी.
  • जिले में गोमती नदी के किनारे गिराए गए लगभग 14 लाख सीड बम में अंकुरण कम होने के मुद्दे पर मेनका गांधी ने गंभीरता दिखाई है.
  • सांसद ने कहा कि वे अपने गार्डन में सीड बम गिराएंगी और इसका परीक्षण भी करेंगी.
  • अगस्त से सितंबर माह में हुए सीड बम की बमबारी में कई वैरायटी के बीज शामिल रहे.
  • इसे मिट्टी और गोबर का लेप करके तैयार किया गया.
  • पंचायत विभाग और रोजगार पर कार्यक्रम से जुड़ी महिलाओं को शामिल किया गया, जिससे उन्हें रोजगार भी मिल सके.

इसे भी पढ़ें- जब तक किसानों के हालात नहीं सुधरेगें, तब तक देश की GDP नहीं बढ़ सकती: अखिलेश यादव

जिला अस्पताल में हो रहा दलाली

  • मीडिया से बात करने के दौरान जिला अस्पताल में बड़े पैमाने पर दलाली को लेकर सांसद ने अनभिज्ञता दिखाई.
  • जिला अस्पताल में दलाली के चलते मरीजों को बाहरी लोग इंजेक्शन लगा रहे हैं और पैसा वसूल रहे हैं.
  • कुछ दिन पूर्व इससे संबंधित एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने कुछ दलालों की पिटाई की थी.
  • मामले में उठाए गए सवाल पर मेनका गांधी ने अनभिज्ञता जताई.
Intro:शीर्षक : मेनका गांधी के गार्डन में गिरेंगे सुल्तानपुर के सीड बम होगा परीक्षण।


एंकर : सुल्तानपुर में गोमती नदी के किनारे गिराए गए लगभग 1400000 सीट भंग में अंकुरण कम होने के मुद्दे को मेनका गांधी ने गंभीरता से लिया है। दौरे के दौरान उन्होंने इनसीड बमों के परीक्षण के लिए जिम्मा उठाया। खुद रोजगार परक सेंटर से सीट बम खरीदे। उन्होंने कहा कि वे अपने गार्डन में सीड बम गिराएंगे और इसका परीक्षण भी करेंगे।


Body:वीओ : सुल्तानपुर जिला अधिकारी सी इंदुमती ने गोमती नदी के तटों को हरा-भरा करने के लिए सीट बम गिराने की कवायद शुरू की थी। अगस्त सितंबर माह में हुए सीड बम की बमबारी में कई वैरायटी के बीज शामिल रहे। जिससे मिट्टी और गोबर का लेप करके तैयार किया गया । इसके लिए पंचायत विभाग और रोजगार पर कार्यक्रम से जुड़ी महिलाओं को शामिल किया गया। जिससे उन्हें एक रोजगार भी मिल सके। इनसीड बम में अंकुरण कम होने को मेनका गांधी ने गंभीरता से लिया।





Conclusion:......और जब हैरत में आई मेनका गांधी
बाइट : सुल्तानपुर जिला अस्पताल में बड़े पैमाने पर दलाली चल रही है। मरीजों को आउटसाइडर यानी बाहरी लोग इंजेक्शन लगा रहे हैं और पैसा वसूल रहे हैं। कुछ दिन पूर्व इससे संबंधित एक वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसमें मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने कुछ दलालों की पिटाई की थी । मामले में उठाए गए सवाल पर मेनका गांधी ने अनभिज्ञता जताई। हैरत जताते हुए काफी देर तक चुप हो गई। इस दौरान उनके पास खड़ी भाजपाई भी सकते में आ गए।




आशुतोष मिश्रा सुल्तानपुर 94 15049 256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.