ETV Bharat / state

अधिकारियों पर तल्ख मेनका गांधी, 'कोई लूट रहा शौचालय का पैसा तो कोई दे रहा पीएम आवास' - लंभुआ तहसील क्षेत्र

सुलतानपुर दौरे के दूसरे दिन भदैया विकासखंड पहुंची सांसद मेनका गांधी ने भ्रष्टाचार को अधिकारियों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यहां भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. यहां कोई शौचालय का पैसा लेकर भाग रहा है तो कोई अपने रिश्तेदारों को 'प्रधानमंत्री आवास योजना' की सौगात दे रहा है.

मेनका गांधी.
मेनका गांधी.
author img

By

Published : Jul 7, 2021, 2:39 PM IST

सुलतानपुर: सांसद मेनका गांधी ने विकास विभाग की योजनाओं में भ्रष्टाचार को लेकर अधिकारियों पर कटाक्ष किया. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि भ्रष्टाचार यहां चरम सीमा पर है. यहां कोई शौचालय का पैसा लेकर भाग रहा है तो कोई अपने रिश्तेदारों को 'प्रधानमंत्री आवास योजना' की सौगात दे रहा है.

सांसद मेनका गांधी सुलतानपुर दौरे के दूसरे दिन बुधवार को भदैया विकासखंड पहुंची. जहां पर शिवगढ़ स्वास्थ्य केंद्र का उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. इस दौरान लंभुआ तहसील क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानों को विकास के लिए आगे आने का आह्वान किया. साथ ही उन्होंने प्रधानों को अपना नुमाइंदा बताया.

जानकारी देतीं सांसद मेनका गांधी.

उन्होंने बताया कि प्रधानों के ऊपर ही हमारी इज्जत टिकी हुई है. जिसके पास रहने की व्यवस्था नहीं है. उनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में चढ़ जाना चाहिए. चाहे उसने आपको वोट दिया हो या नहीं दिया. मैं किसी का काम करती हूं तो कभी नहीं पूछती हूं कि आपने मुझे वोट दिया है या नहीं दिया है. मैं किसी की जाति नहीं पूछती हूं. इसलिए आप भी किसी की जाति देखकर काम न करें. जो अच्छे काम करने वाले प्रधान हैं उन्हें में बड़ा तोहफा दूंगी. गांव में अधिकतर लड़ाइयां जमीन और पट्टों को लेकर हैं. जो ग्राम प्रधान विवाद निस्तारण में शून्य पर आंकड़ा ले आएगा. वह मुझसे ग्राम विकास के लिए कुछ भी मांगेगा मैं उसे दूंगी.

इसे भी पढे़ं- मेनका गांधी सौंदर्यीकरण योजना की लेटलतीफी पर वन निगम तलब, एसई को‌ अल्टीमेटम

सुलतानपुर: सांसद मेनका गांधी ने विकास विभाग की योजनाओं में भ्रष्टाचार को लेकर अधिकारियों पर कटाक्ष किया. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि भ्रष्टाचार यहां चरम सीमा पर है. यहां कोई शौचालय का पैसा लेकर भाग रहा है तो कोई अपने रिश्तेदारों को 'प्रधानमंत्री आवास योजना' की सौगात दे रहा है.

सांसद मेनका गांधी सुलतानपुर दौरे के दूसरे दिन बुधवार को भदैया विकासखंड पहुंची. जहां पर शिवगढ़ स्वास्थ्य केंद्र का उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. इस दौरान लंभुआ तहसील क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानों को विकास के लिए आगे आने का आह्वान किया. साथ ही उन्होंने प्रधानों को अपना नुमाइंदा बताया.

जानकारी देतीं सांसद मेनका गांधी.

उन्होंने बताया कि प्रधानों के ऊपर ही हमारी इज्जत टिकी हुई है. जिसके पास रहने की व्यवस्था नहीं है. उनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में चढ़ जाना चाहिए. चाहे उसने आपको वोट दिया हो या नहीं दिया. मैं किसी का काम करती हूं तो कभी नहीं पूछती हूं कि आपने मुझे वोट दिया है या नहीं दिया है. मैं किसी की जाति नहीं पूछती हूं. इसलिए आप भी किसी की जाति देखकर काम न करें. जो अच्छे काम करने वाले प्रधान हैं उन्हें में बड़ा तोहफा दूंगी. गांव में अधिकतर लड़ाइयां जमीन और पट्टों को लेकर हैं. जो ग्राम प्रधान विवाद निस्तारण में शून्य पर आंकड़ा ले आएगा. वह मुझसे ग्राम विकास के लिए कुछ भी मांगेगा मैं उसे दूंगी.

इसे भी पढे़ं- मेनका गांधी सौंदर्यीकरण योजना की लेटलतीफी पर वन निगम तलब, एसई को‌ अल्टीमेटम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.