ETV Bharat / state

बोलीं मेनका गांधी, वोट प्रतिशत के आधार पर ही होगा क्षेत्र का विकास - सुल्तानपुर न्यूज

2019 लोकसभा चुनाव में सुल्तानपुर से भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी का बयान फिर चर्चा में है. इस बार उन्होंने वोटर्स से कहा कि सभी क्षेत्रों में उन्हें मिले मत प्रतिशत के आधार पर ही विकास कार्य किया जाएगा. इससे पहले भी मुस्लिम वोटर्स को लेकर दिए बयान पर चुनाव आयोग ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है.

मेनका गांधी ने फिर दिया विवादित बयान.
author img

By

Published : Apr 15, 2019, 11:06 AM IST

सुल्तानपुर : जिले की लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी ने एक और विवादित बयान दिया. कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र से उन्हें जितना मतदान प्रतिशत मिलेगा, उसी हिसाब से विकास प्रतिशत का खाका भी खींचा जाएगा.

मेनका गांधी ने फिर दिया विवादित बयान.

क्या-क्या कहा मेनका गांधी ने?

  • बल्दिराय तहसील इलाके में रविवार को आयोजित किया गया था कार्यकर्ता सम्मेलन
  • बूथ स्तरीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता थे उपस्थित
  • इस दौरान मेनका गांधी ने विकास का रोडमैप लोगों को बताया
  • ए, बी, सी और डी श्रेणी में बांटे जाएंगे क्षेत्र, फिर होगा विकास कार्य
  • वोट प्रतिशत के आधार पर बांटी जाएंगी श्रेणियां
  • 80 प्रतिशत वोट वाला क्षेत्र होगा 'ए', 60 फीसदी वाले क्षेत्र की श्रेणी होगी 'बी', 50 फीसदी वाला 'सी' और 50 फीसदी से कम वोट मिलने पर श्रेणी 'डी'
  • 'डी' श्रेणी वाले क्षेत्र में सबसे अंत में होगा विकास कार्य

इससे पहले भी मुस्लिम वोटरों को संबोधित करते हुए मेनका गांधी ने कहा था कि वे मुस्लिम वोटरों के बिना भी चुनाव जीत जाएंगी. वहीं जब मुस्लिम वोट दिए बिना काम कराने आते हैं, तो उनका जी खट्टा हो जाता है. उन्होंने साफ कहा था कि अगर चुनाव के बाद काम कराना चाहते हैं तो भाजपा को वोट जरूर दें. उनके इस बयान के पर चुनाव आयोग ने उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा है.

सुल्तानपुर : जिले की लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी ने एक और विवादित बयान दिया. कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र से उन्हें जितना मतदान प्रतिशत मिलेगा, उसी हिसाब से विकास प्रतिशत का खाका भी खींचा जाएगा.

मेनका गांधी ने फिर दिया विवादित बयान.

क्या-क्या कहा मेनका गांधी ने?

  • बल्दिराय तहसील इलाके में रविवार को आयोजित किया गया था कार्यकर्ता सम्मेलन
  • बूथ स्तरीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता थे उपस्थित
  • इस दौरान मेनका गांधी ने विकास का रोडमैप लोगों को बताया
  • ए, बी, सी और डी श्रेणी में बांटे जाएंगे क्षेत्र, फिर होगा विकास कार्य
  • वोट प्रतिशत के आधार पर बांटी जाएंगी श्रेणियां
  • 80 प्रतिशत वोट वाला क्षेत्र होगा 'ए', 60 फीसदी वाले क्षेत्र की श्रेणी होगी 'बी', 50 फीसदी वाला 'सी' और 50 फीसदी से कम वोट मिलने पर श्रेणी 'डी'
  • 'डी' श्रेणी वाले क्षेत्र में सबसे अंत में होगा विकास कार्य

इससे पहले भी मुस्लिम वोटरों को संबोधित करते हुए मेनका गांधी ने कहा था कि वे मुस्लिम वोटरों के बिना भी चुनाव जीत जाएंगी. वहीं जब मुस्लिम वोट दिए बिना काम कराने आते हैं, तो उनका जी खट्टा हो जाता है. उन्होंने साफ कहा था कि अगर चुनाव के बाद काम कराना चाहते हैं तो भाजपा को वोट जरूर दें. उनके इस बयान के पर चुनाव आयोग ने उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा है.

Intro:शीर्षक : मेनका गांधी के बयान से हैरत में वोटर भगवान, बोलीं, 50% से कम वोटिंग तो सबसे बाद में होगी सुनवाई।



खबर सुल्तानपुर से है। जहां मेनका गांधी ने मतदाता भगवान को सख्त नसीहत दी है। बल्दीराय में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी बोली। जिस क्षेत्र से उन्हें जितना मतदान प्रतिशत मिलेगा। उसी हिसाब से विकास का प्रतिशत का खाका खींचा जाएगा । उन्होंने 50 फ़ीसदी से कम वोट आने वाले क्षेत्रों को सर्वाधिक उपेक्षित क्षेत्र 5 साल के दौरान करने की बात कही। मेनका गांधी ने मतदान करने वाले क्षेत्रों को चार श्रेणी में बांटा । कहा कि इन्हीं श्रेणियों के आधार पर विकास का प्रारूप तैयार किया जाएगा और उस पर काम किया जाएगा। मेनका गांधी के इस बयान से वोटर भगवान हैरत में हैं।




Body:सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय तहसील में रविवार को कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था। जिसमें बूथ स्तरीय पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था। हालांकि कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान मेनका गांधी की नसीहत सर्वाधिक चर्चा में रही। मेनका गांधी ने कहा कि पीलीभीत में उन्होंने यह नुस्खा अजमाया था और इसी के तहत काम किया था । जिस प्रतिशत में क्षेत्र से मतदान देखा जाएगा। उस क्षेत्र का विकास भी उसी प्रतिशत में किया जाएगा। उन्होंने एबीसीडी नाम से चार श्रेणियां बांटी। कहा कि जहां से उन्हें 80 फ़ीसदी वोट को जायेगा, वह ए। 60 फ़ीसदी वोट मिलने पर उसे बी श्रेणी। 50 फीसद वोट मिलने पर सी श्रेणी और उससे भी कम मिलने पर डी श्रेणी का नाम दिया जाएगा। डी श्रेणी का विकास सबसे बाद में किया जाएगा। कमल निशान पर वोट मिलने के प्रतिशत के आधार पर फरियादियों और नागरिकों की सुनवाई की जाएगी। उनके क्षेत्र का विकास किया जाएगा।


Conclusion:वाइस ओवर : केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी इससे पूर्व भी कई ऐसे बयान दे चुके हैं। जो सुल्तानपुर जिले में चर्चा का विषय रहे । इससे पूर्व उन्होंने मुसलमानों पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि चुनाव के बाद काम लेकर आएंगे और अभी साथ नहीं देंगे तो दिल खट्टा हो जाएगा। ऐसे लोगों की सुनवाई में उपेक्षा बढ़ती जाएगी। इसके बाद पीलीभीत की तर्ज पर वोटरों को चार श्रेणी में बांटने के बयान पर जिले में भूचाल आ गया है । तमाम राजनीतिक दल उनकी इस बात पर तरह तरह की टिप्पणियां दे रहे हैं । नागरिकों में भी यह विषय चर्चा का बिंदु बना हुआ है।


सादर ध्यानार्थ

सर इस ख़बर का वीडियो बाइट मेल से भेजा गया है। कृपया देख लें।

आशुतोष मिश्रा 94 15049 256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.