सुलतानपुर: जिले के अखंड नगर ब्लॉक में पॉलिटेक्निक कॉलेज के शुभारंभ के बाद सांसद मेनका गांधी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मेनका गांधी ने कहा कि वह जिले में गो पालकों के लिए काऊ फार्म बनवाएंगी. यह उनका लक्ष्य है.
जौनपुर, अंबेडकरनगर और सुलतानपुर के लिए सौगात
सुलतानपुर से सांसद मेनका गांधी अपने दौरे के दूसरे दिन रविवार को अखंड नगर ब्लॉक पहुंचीं, जहां बाइक रैली के जरिए उनका स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम हुआ. इस दौरान स्थानीय विधायक राजेश गौतम के साथ मंच साझा करते हुए उन्होंने पॉलिटेक्निक कॉलेज को सुलतानपुर, जौनपुर और अंबेडकरनगर के छात्र-छात्राओं के लिए सौगात के तौर पर दिया.
गो पालकों के लिए बनवाएंगी काऊ फार्म
इस दौरान सांसद मेनका गांधी ने कहा कि दिल्ली में डेयरी चलाने वाले लोगों के लिए अस्थाई काऊ फार्म बनाने की तैयारी की गई है. उन्होंने कहा कि वह भी अपने लोकसभा क्षेत्र में इस तरह का काऊ फार्म बनवाएंगी, जिससे शहर में रहने वाले गो पालकों के जानवर इधर-ऊधर न घूम पाएं.