ETV Bharat / state

सुलतानपुर में बोलीं मेनका गांधी, पार्टी ने कहा तो अमेठी में करुंगी चुनाव प्रचार - वरुण गांधी

बीजेपी ने इस बार सुलतानपुर लोकसभा सीट से मेनका गांधी को उतारा है. मेनका गांधी ने कहा कि सुलतानपुर से उनका पुराना रिश्ता है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर पार्टी ने कहा तो वह अमेठी में भी चुनाव प्रचार करेंगी.

सुलतानपुर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मेनका गांधी
author img

By

Published : Mar 31, 2019, 12:00 AM IST

सुलतानपुर:केंद्रीय मंत्री मेनका गांधीइस बारलोकसभा चुनाव में सुलतानपुर सीट से मैदान मेंहैं. शनिवार को सुलतानपुर पहुंचीं मेनका गांधी ने कहा कि उनका सुलतानपुर से पुराना रिश्ता है. मेनका गांधी ने कहा कि उनके पति संजय गांधी की कर्मभूमि सुलतानपुर ही थी. संजय गांधी में राष्ट्र प्रेम का अद्भुत सौंदर्य था.बता दें कि 2014 में मेनका गांधी के बेटे वरुण गांधीसुलतानपुर से सांसद बने थे. इस बार वरुण गांधी को पीलीभीत भेजा गया है.

दरअसल शनिवार कोकेंद्रीय मंत्री मेनका गांधीसुलतानपुरके अलीगंज बाजारपहुंचीं, जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. मेनका गांधी नेसुलतानपुर से प्रत्याशी बनाए जानेके लिए पार्टी काआभारजताया. शहर के तिकोनिया पार्क में एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मेनका गांधी ने कहा किसुलतानपुर से हमारा पुराना रिश्ता है.यह मेरे पति संजय गांधीकी कर्मभूमि रही है.23 साल की उम्र में मैं विधवा हुई, मेरा बेटा वरुणउस समय 100 दिन का था.चारसाल तक मैं यह सोच नहीं पाई कि अब मुझे क्या करना चाहिए, लेकिन इसके बाद मेरे अंदर समाज सेवा का जज्बा आयाऔर मैं राजनीति में उतर गई.

जनसभा को संबोधित करती भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी.

मेनका गांधी नेकहा कि संजय गांधी में राष्ट्र प्रेम का अद्भुत सौंदर्य था.उनकी अभिलाषा को पूरा करने के लिएमोदी जीसे अनुमति लेकर वरुण गांधी को 2014 में यहां भेजा था. वरुणने यहां अस्पताल बनवाएं और कई विकास कार्य किए.संजय गांधी के सपनों को साकार करने के लिए मैंऔर वरुण मिलकर साझा कार्य करेंगे. मेनका गांधी ने कहा कि ऐसे दावेदार का चयन करना चाहिए, जो बेहतर खाना परोस क.उन्होंने अपरोक्ष रूप से गठबंधन प्रत्याशी और कांग्रेस पर भी निशाना साधा. वहीं चलते-चलते उन्होंने यह भी कहा कि यदि शीर्ष नेतृत्व का निर्देश होगा तो अमेठी में जाकर भी भाजपाका प्रचार करेंगीं.इससे उन्हें कोई परहेज नहीं है.

सुलतानपुर:केंद्रीय मंत्री मेनका गांधीइस बारलोकसभा चुनाव में सुलतानपुर सीट से मैदान मेंहैं. शनिवार को सुलतानपुर पहुंचीं मेनका गांधी ने कहा कि उनका सुलतानपुर से पुराना रिश्ता है. मेनका गांधी ने कहा कि उनके पति संजय गांधी की कर्मभूमि सुलतानपुर ही थी. संजय गांधी में राष्ट्र प्रेम का अद्भुत सौंदर्य था.बता दें कि 2014 में मेनका गांधी के बेटे वरुण गांधीसुलतानपुर से सांसद बने थे. इस बार वरुण गांधी को पीलीभीत भेजा गया है.

दरअसल शनिवार कोकेंद्रीय मंत्री मेनका गांधीसुलतानपुरके अलीगंज बाजारपहुंचीं, जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. मेनका गांधी नेसुलतानपुर से प्रत्याशी बनाए जानेके लिए पार्टी काआभारजताया. शहर के तिकोनिया पार्क में एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मेनका गांधी ने कहा किसुलतानपुर से हमारा पुराना रिश्ता है.यह मेरे पति संजय गांधीकी कर्मभूमि रही है.23 साल की उम्र में मैं विधवा हुई, मेरा बेटा वरुणउस समय 100 दिन का था.चारसाल तक मैं यह सोच नहीं पाई कि अब मुझे क्या करना चाहिए, लेकिन इसके बाद मेरे अंदर समाज सेवा का जज्बा आयाऔर मैं राजनीति में उतर गई.

जनसभा को संबोधित करती भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी.

मेनका गांधी नेकहा कि संजय गांधी में राष्ट्र प्रेम का अद्भुत सौंदर्य था.उनकी अभिलाषा को पूरा करने के लिएमोदी जीसे अनुमति लेकर वरुण गांधी को 2014 में यहां भेजा था. वरुणने यहां अस्पताल बनवाएं और कई विकास कार्य किए.संजय गांधी के सपनों को साकार करने के लिए मैंऔर वरुण मिलकर साझा कार्य करेंगे. मेनका गांधी ने कहा कि ऐसे दावेदार का चयन करना चाहिए, जो बेहतर खाना परोस क.उन्होंने अपरोक्ष रूप से गठबंधन प्रत्याशी और कांग्रेस पर भी निशाना साधा. वहीं चलते-चलते उन्होंने यह भी कहा कि यदि शीर्ष नेतृत्व का निर्देश होगा तो अमेठी में जाकर भी भाजपाका प्रचार करेंगीं.इससे उन्हें कोई परहेज नहीं है.

Intro:शीर्षक - संजय गांधी ने बनाई सुल्तानपुर को कर्मभूमि, मैं और वरूण साकार करेंगे सपने : मेनका। संजय गांधी की मृत्यु के बाद पहली बार उनके कर्म स्थली पर बतौर प्रत्याशी आई मेनका गांधी ने सुल्तानपुर से भावनात्मक रिश्ता जोड़ा। उन्होंने कहा कि संजय गांधी में राष्ट्र प्रेम का अद्भुत सौंदर्य था। उनकी उत्कंठा और अभिलाषा को पूरा करने के लिए मोदी जी से अनुमति लेकर वरुण गांधी को भेजा था। वरूण ने यहां अस्पताल बनवाएं और कई विकास कार्य किए । संजय गांधी के सपनों को साकार करने के लिए वे और वरुण गांधी मिलकर साझा कार्य करेंगे । यह बातें केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने कही। वे भारतीय जनता पार्टी की तरफ से सुल्तानपुर का लोकसभा प्रत्याशी बनने के बाद पहली बार जिले में आई थी। उनका अभूतपूर्व स्वागत किया गया।


Body:मेनका गांधी के सुल्तानपुर सीमा क्षेत्र पर अलीगंज बाजार में पहुंचते ही अभूतपूर्व स्वागत हुआ। वहां से जो स्वागत का सिलसिला शुरू हुआ वह अब तक चल ही रहा है। जिला मुख्यालय पर आगमन के दौरान पुष्प वर्षा कर महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं ने उनके जय कारे के साथ उनका अभिनंदन किया। शहर के तिकोनिया पार्क में एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं 23 साल की थी , जब विधवा हुई थी। वरूण सौ दिन के थे। 4 साल तक मैं यह सोच नहीं पाई कि अब मुझे क्या करना चाहिए। इसके बाद समाज सेवा का जज्बा आया और मैं राजनीति में उतरी। पशु पक्षियों की सेवा करना मुझे बहुत अच्छा लगता है। इसलिए मैं उसमें मशगूल रहती हूं। मुझे शांति मिलती है।


Conclusion:वाइस ओवर : केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी का भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भी तहे दिल से स्वागत किया, अभिनंदन किया। उन्हें सुल्तानपुर से प्रत्याशी बनने के लिए आभार जताया। कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं और जयकारों से उनका मन मोह लिया । जिस पर भी भावुक हो उठी। उन्होंने कहा कि ऐसे दावेदार का चयन करना चाहिए , जो बेहतर खाना परोसे । उन्होंने अपरोक्ष रूप से गठबंधन प्रत्याशी और कांग्रेस पर भी निशाना साधा । चलते चलते उन्होंने यह भी कहा कि यदि शीर्ष नेतृत्व का निर्देश होगा तो अमेठी में जाकर भी भारतीय जनता पार्टी का प्रचार करेंगे। इससे उन्हें कोई परहेज नहीं है। नोट : एफटीपी से विजुअल भेजा गया है। कृपया देख लें । मोजो से विजुअल नहीं जा पाने की वजह से एफटीपी से भेजा गया है। सादर अनुरोध । sultanpur-30-03-2019-menka gandhi in sultanpur आशुतोष मिश्रा 94 15049 256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.